April 6, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Today’s Weather: रायपुर स‍मेत इन क्षेत्रों से लौट गया मानसून, जल्‍द मिल सकती है गर्मी से राहत

Today’s Weather: रायपुर समेटत इन क्षेत्रों से लौट गया मानसून, जल्दस मिल सकती है गर्मी से राहत

Today’s Weather: रायपुर। रायपुर, महासमुं, राजनांदगांव और दुर्ग से दक्षिण पश्चिम मानसून रविवार को लौट गया। अब बस्‍तर संभाग और उससे लगे कुछ हिस्‍सों में ही मानसून है। अगले एक- दो दिनों में वहां से भी मानसून लौट जाएगा। मानसून के पूरी तरह लौटते ही तापमान में कमी आनी शुरू हो जाएगी।

Today’s Chhattisgarh Weather Report: बस्‍तर में ही सबसे ज्‍यादा और सबसे कम तापमान

 छत्‍तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता अब केवल बस्‍तर में ही बची है। बस्तर संभाग का दंतेवाड़ा रविवार को प्रदेश में सबसे गर्म रहा। वहां का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। बस्‍तर संभाग के नारायणपुर में प्रदेश का सबसे कम न्‍यूनतम तापमान 19. डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। रविवार को सर्वाधिक 3 सेमी बारिश भी बस्‍तर संभाग के सुकमा में हुई है।   

Today’s Raipur Weather Report:  रायपुर में गर्मी से राहत की उम्‍मीद कम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रायपुर के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को रायपुर में आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। न्‍यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज भी रायपुर में बारिश होने कोई संभावना नहीं है।

जानिए.. कैसा रहेगा छत्‍तीगसढ़ का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार छत्‍तीसगढ़ में मानूसन की गतिविधियां सामान्‍य से नीचे चली गई हैं। राज्‍य के बड़े हिस्‍से से मानूसन की वापसी हो चुकी है ऐसे में अच्‍छी बारिश की संभावना नहीं दिख रही है। एक- दो स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम वर्षा होने की संभावना है।

इन स्‍थानों पर कम हो रहा रात का तापमान

प्रदेश के कुछ स्‍थानों पर रात का तापमान धीरे-धीरे कम होने लगा है। प्रदेश के जिन स्‍थानों का न्‍यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है, उनमें अंबिकापुर और पेंड्रा रोड शामिल हैं। इन दोनों स्‍थानों पर रात का तापमान 20 डिग्री तक आ गया है। जगदलपुर में 22.8, दुर्ग में 21 और बिलासपुर और रायपुर में लगभग 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

यह भी पढ़ि‍ए…   अक्‍टूबर 2024 में सरकारी छुट्टी: छत्‍तीसगढ़ में सरकारी छुट्टियों की घोषणा

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life