October 18, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Today’s Weather: अक्‍टूबर में मई वाला तेवर: जानिए-छत्‍तीसगढ़ में गर्मी से कब मिलेगी राहत

1 min read
Today’s Weather: अक्टूाबर में मई वाला तेवर: जानिए-छत्ती सगढ़ में गर्मी से कब मिलेगी राहत

Today’s Weather: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ से मानसून की वापसी में भी थोड़ा वक्‍त है, लेकिन प्रदेश में मानसून की गतिविधियां सामान्‍य से भी कम है। बीते तीन-चार दिनों से पूरे राज्‍य में कहीं भी अच्‍छी बारिश नहीं हुई है। कहीं-कहीं हल्‍की बूंदाबंदी या बौछारें ही पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी राज्‍य का मौसम शुष्‍क ही बना रहेगा। कहीं-कहीं हल्‍की से मध्‍यम वर्षा होने की संभावना है।

Today’s Weather: जानिए..क्‍या है मानसून की वापसी की स्थिति

दक्षिण- पश्चिम मानसून के लौटने का क्रम शुरू हो चुका है, हालांकि इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। मानसून उत्‍तर प्रदेश, गुजरात, मध्‍य प्रदेश के कुछ हिस्‍सों के साथ ही महाराष्‍ट्र के कुछ हिस्‍सों से लौट  चुका है। अगले दो-तीन दिनों में गुजरात, मध्‍यप्रदेश से पूरी तरह और महाराष्‍ट्र के कुछ हिस्‍सों से वापसी हो जाएगी।  

बन रही है मौसम में बदलाव की संभावना

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल के पास समुद्र में एक चक्रवात सक्रिय हो रहा है। इधर, आंध्र प्रदेश तट से दूर बंगाल की खाड़ी में भी ऊपरी हवा का चक्रवात बन रहा है। यह सिस्‍टम सक्रिय होता है तो समुद्र से नम हवा आएगी, इससे हल्‍की से मध्‍यम वर्षा हो सकती है।

Today’s Chhattisgarh Weather:  छत्‍तीसगढ़ के मौसम का पूर्वानुमान

छत्‍तीसगढ़ में अलगे 24 घंटो के दौरान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है। मौसम विभाग के अनुसार राज्‍य में एक-दो स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम वर्षा हो सकती है।  इस दौरान राजधानी रायपुर में बदल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं बन रही है।

मौमस के गर्मी वाले तेवर

बारिश की गतिविधि थमते ही छत्‍तीसगढ़ के ज्‍यादातर हिस्‍सों में मौसम ने गर्मी वाला तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। रायपुर में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो सामान्‍य से करीब 3 डिग्री अधिक है। रायपुर के लोगों को रात में भी राहत नहीं मिल रही है, क्‍योंकि रात में भी पारा सामान्‍य से लगभग डेढ़ डिग्री ऊपर चल रहा है।

रायपुर का न्‍यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। इसी तरह बिलासपुर का अधिकतम तापमान भी 36 और न्‍यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

प्रदेश के अधिकांश स्‍थानों पर दिन का तापमान 30 डिग्री से ऊपर चल रहा है। अंबिकापुर में लगभग 33, जगदलपुर में लगभग 35, दुर्ग में 33 और राजनांदगांव में दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .