September 21, 2024

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Video: CM पद और अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर बाबा का बड़ा बयान, गरमाई राजनीति

1 min read

रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्‍ट.कॉम)

सीएम के पद को लेकर क्‍या कहा बाबा ने

सिंहदेव ने कहा कि चुनाव आने तक मैं अपने भविष्‍य को लेकर कोई निर्णय लूंगा। अभी तक मैंने कुछ सोचा नहीं है। सिंहदेव से पत्रकारों प्रश्‍न किया था कि कार्यकर्ताओं में नाराजगी है ऐसे में 2023 के चुनाव ऐसे में कार्यकर्ताओं को कैसे मनाया जाएगा।

पत्रकारों ने सिंहदेव से पूछा कि चुनाव में एक वर्ष से भी कम समय बचा है। यहां के कार्यकर्ताओं में निराशा भी है,क्‍योंकि वे कहीं न कहीं आपको सीएम के रुप में देखना चाहते थे। ऐसे में कार्यकर्ताओं को कैसे मनाया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या बढ़ाने मध्यप्रदेश से लाए जाएंगे बाघ

इस पर सिंहदेव ने कहा कि यह तो कार्यकर्ताओं के ऊपर है। उनकी मन की बात है कि वे किस बात को लेकर काम करना चाहेंगे। जहां तक मेरा प्रश्‍न है तो चुनाव आने तक मैं अपने भविष्‍य को लेकर कुछ निर्णय लूंगा अभी मैने कुछ सोचा नहीं है। मैं कार्यकर्ताओं से बात करके ही कुछ फैसला लूंगा।

सिंहदेव के इस बयान पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि सिंहदव के बयान को गलत तरीके से प्रस्‍तुत किया जा रहा है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि यह कोई गलत बयान नहीं है सबको अपने भविष्य का फैसला लेने का अधिकार है। हम भी चुनाव लड़ने से पहले कार्यकर्ताओं से बात करके फैसला लेते‌ हैं।

बाबा के बयान को लेकर भाजपा ने कसा तंज

इधर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने इसको लेकर सरकार पर तंज कसा है। चंदेल ने कहा कि सिंहदेव ने व्यथित होकर सरकार के खिलाफ यह बयान दिया है। चंदेल ने कहा कि यह इस बात का संकेत है कि प्रदेश कांग्रेस में एकला चलो की नीति चल रही है। सरकार में कोई टीम वर्क नहीं है।

चंदेल ने कहा कि सिंहदेव कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक थे। जनता उनसे वादों को पूरा नहीं करने का प्रश्‍न उठा रही है। इससे व्यथित होकर उन्होंने ऐसा बयान दिया है। यह बताता है कि कांग्रेस के भीतर क्या चल रहा है।

गोबर से हर महीने लाखों रुपय की कमाई, जानिए कैसे

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .