January 10, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Vishnu Deo: गो तस्‍करों को सीएम विष्‍णुदेव की चेतावनी: सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें

Vishnu Deo: रायपुर। राजधानी रायपुर में गोकशी के मामले के खुलासे पर मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव ने एक्‍स पर पोस्‍ट करके गोकशी और गो तस्‍करी करने वालों को चेतावनी दी है।

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव ने कहा कि राजधानी रायपुर में गोमांस बिक्री के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह न केवल गंभीर अपराध है, बल्कि यह सनातन आस्था और सामाजिक सद्भाव को गहरा आघात पहुंचाने वाला कृत्य है।

गोमाता की तस्करी करने वाले या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें। ऐसे अपराधियों की प्रदेश में कोई जगह नहीं है।मुख्‍यमंत्री का यह पोस्‍ट गोवंश की तस्‍करी और गोकशी करने वालों के लिए स्‍पष्‍ट चेतावनी है साथ ही पुलिस के लिए भी एक संदेश है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जानी है।

बता दें कि एक दिन पहले रायपुर के मोमिन पारा में पुलिस ने छापा मार कर एक घर से बड़े पैमाने पर गोमांस जब्‍त किया था। मौके से पुलिस को गोकसी मे प्रयोग किए जाने वाले हथियार आदि भी मिले थे। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

Vishnu Deo: जानिए.. कैसे हुई कार्रवाई

बताया जा रहा है कि मोमिन पारा के घर में गोकशी की सूचना गो सेवकों ने पुलिस को दी। इसके आधार पर पुलिस ने बुधवार की देर रात में मौके पर दबिश दी। पुलिस के पहुंचने की सूचना मिलते ही आरोपी घर छोड़ कर फरार हो गए।

पुलिस को घर से बड़ी मात्रा में मांस मिला। इसके साथ ही तराजू, मांस कटाने का समान और लकड़ी के बड़े-बड़े टुकड़े मिल, जिस पर मांस कटो जाते हैं। घर के बाहर मांस के परिवहन में उपयोग किए जाने वाला आटो भी मिला।

पुलिस अफसरों के अनुसार वहां देखकर यह स्‍पष्‍ट हो रहा था कि वहां मांस बेचने का पूरा कारोबार किया जाता है। पुलिस को वहां एक-दो डायरी भी मिली है उसमें मांस की सप्‍लाई का विवरण है। पुलिस एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

अब तक पांच गिरफ्तार

गोकशी के मामले में रायपुर पुलिस ने अब तक पांच लोगों को पकड़ा है। इनमें समीर मंडल, खुर्शीद अली, मोहम्‍मद मुंतजीर हैदर, अशफाक अली और अरमान अली शामिल हैं। इनमें समीर मंडल मूलत: पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।

Copyright © All rights reserved. | Developed & Hosted By: Simpli Life .