
Weather रायपुर। एक साथ सक्रिय हुए तीन- तीन सिस्टम का असर छत्तीसगढ़ के मौसम पर पड़ रहा है। करीब सप्ताहभर से राज्य का मौसम बदला हुआ है। बदली, बारिश और ओलावृष्टि के बाद अब तीन दिनों से आंधी का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को राज्य के बड़े हिस्से में आंधी ने जमकर कहर बरपाया।
कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम
मौसम विभाग ने शनिवार को फिर राज्य के 23 जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार शनिवार को छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इस दौरान एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ तेज हवा चलेगी, जिसकी गति 50 से 60 kmph हो सकती है। साथ ही ओले भी पड़ सकते हैं। यह स्थिति अगले दो दिनों तक बनी रहेगी। इसके बाद मौसम में कुछ बदलाव आ सकता है।
Weather शुक्रवार को कैसा रहा छत्तीसगढ़ का मौसम
शुक्रवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.4 रायपुर में दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 18 डिग्री पेंड्रा रोड में रिकार्ड किया गया।
कहां कितनी हुई बारिश
घुमका में 3, चांपा, सोनाखान, दुर्ग, गोबरा नवापारा, भानुप्रतापपुर, बालोद, बीजापुर और थानखमरिया में दो- दो सेमी। वहीं अर्जुन्दा, बोड़ला, कवर्धा, अभनपुर, अहिवारा, धमधा, राजनांदगांव और डौंडी कुछ अन्य स्थानों पर एक-एक सेमी बारिश हुई है।
Weather कहां- कहां सक्रिय है सिस्टम
दक्षिण पंजाब और उससे लगे उत्तरी राजस्थान और पश्चिम हरियाणा के ऊपर औसत समुद्र तल से 5.8 और 7.6 किमी ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है।
पंजाब से हरियाणा होते हुए उत्तरी केरल तक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका, उत्तर-पूर्व राजस्थान और उससे सटे उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण।
उत्तर-पूर्व राजस्थान और उससे सटे उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के ऊपर से एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका उत्तर मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल से होते हुए बांग्लादेश तक जाती है और औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है।