April 29, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

Weather आंधी-बारिश को लेकर आज भी अलर्ट, मौसम के बदले मिजाज से 9 डिग्री तक गिरा पारा

Weather Report: छत्तीासगढ़ का मौसम: प्रदेश के इन स्थासनों पर भारी बारिश की चेतावनी

Weather  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आंधी, पानी के बीच राज्‍य के कई हिस्‍सों में दो दिनों से ओले गिर रहे हैं। इससे भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी राज्‍य में अंधड़ के साथ बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। 

सामान्‍य से नीचे तापमान

मौसम के इस बदले मिजाज का असर तापमान और गर्मी पर पड़ा है। दो दिन पहले तक प्रदेश के ज्‍यादातर स्‍थानों का तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला गया था। अब वह गिर गया है। स्थिति यह है कि बिलासपुर का अधिकतम तापमान सामान्‍य से 7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है। लगभग सभी स्‍थानों का तापमान सामान्‍य से नीचे चल रहा है।

गौरेला बिछली में ओले की मोटी परत 

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पेंड्रा, कोरबा, कवर्धा के साथ ही कुछ और जिले में तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस दौरान जमकर ओले भी गिरे। गौरेला समेत कुछ और स्‍थानों पर खेत, मैदान से लेकर सड़क तक ओले की परत बिछ गई।

Weather  रबी फसल के लिए नुकसानदायक

बारिश और ओले के कारण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत तो मिली है, लेकिन किसानों की चिंता बढ़ गई है। विशेष रुप से रबी सीजन में धान की खेती करने वाले किसानों का नुकसान हो सकता है। 

आज भी आंधी-पानी की संभावना

मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने बलरामपुर, जशपुर, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, राजनांदगांव के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है।

Weather  वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ से बदला मौसम

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार बंगाल की खाड़ी से नमी आने और वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ के कारण तेज गर्मी के बीच मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। आज भी अधिकांश जिलों में बारिश के साथ गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

प्रदेश के प्रमुख स्‍थानों पर तापमान की स्थिति (डिग्री सेल्सियस में)

स्‍थान अधिकतम तापमानकम / ज्‍यादान्‍यूनतम तापमानकम / ज्‍यादा
रायपुर38.4-2.722.2-3.9
बिलासपुर35.2-7.322.4-3.7
पेंड्रारोड़33.4-5;318.6-5.4
अंबिकापुर32.6-6.219.5-3.7
जगदलपुर35.4-2.321.1-2.1
Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life