Weather छत्‍तीसगढ़ में बारिश के साथ गिरा पारा, जानिए- आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

schedule
2025-04-28 | 04:22h
update
2025-04-28 | 04:22h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Weather छत्‍तीसगढ़ में बारिश के साथ गिरा पारा, जानिए- आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Weather  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ का मौसम बदल गया है। आंधी बारिश और बदली के बीच राज्‍य के अधिकांश स्‍थानों के तापमान में कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी राज्‍य में मौसम का मिजाज इसी तरह बना रह सकता है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि 28 अप्रैल को प्रदेश में मध्यम से तीव्र मेघगर्जन, तेज हवाएं, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने संभावना नहीं है।

रायपुर में जमकर हुई बारिश

राजधानी रायपुर में रविवार की देर शाम जमकर बारिश हुई। यहां बारिश की गतिविधियां शनिवार को आधी रात के बाद से शुरू हुई। शहर के कई हिस्‍सों में शनिवार को आधी रात से रविवार की सुबह तक तेज हवा के साथ हल्‍की बारिश हुई। इसके बाद दिनभर हल्‍के बादल छाए रहे और रात होते ही तेज बारिश हुई।

Advertisement

Weather बीजापुर में सात सेमी बारिश

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीजापुर-सात, अंतागढ़, उसूर-तीन, नारायणपुर, बेलरगांव, नानगुर, पखांजूर, कांकेर, गंगालूर, कुटरू, नेरहरपुर, बकावंड, सरोना, ओरछा, नगरी-दो, छोटेडोंगर, भोपालपटनम, कोहकामेटा, जगदलपुर, भानुप्रतापपुर, भैरमगढ़ –एक सेमी बारिश दर्ज की गई है।

 यहां सक्रिय है सिस्‍टम

मौसम विज्ञानियों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है। वहीं एक द्रोणिका तेलंगाना से मन्नार की खाड़ी तक रायलसीमा और तमिलनाडु होते हुए औसत समुद्र तल से 0.9 किमी पर बनी हुई है। इसके कारण प्रदेश का मौसम बदला हुआ है।

Weather  तेज हवा चलने की चेतावनी

रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने और ओलावृष्टि होने की संभावना है।

राज्‍य के प्रमुख स्‍थानों का तापमान

शहरअधिकतम न्यूनतम
रायपुर39.324.2
माना38.123.7
बिलासपुर38.426.8
पेंड्रारोड37.225.2
अंबिकापुर36.223
जगदलपुर28.721.1
दुर्ग42.424.6

Minj ऐसी स्थिति में भारत की हार सुनिश्चित: युद्ध को लेकर CG के कांग्रेस के Ex MLA का विवादित पोस्‍ट
AMP

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
28.04.2025 - 04:25:17
Privacy-Data & cookie usage: