Minj ऐसी स्थिति में भारत की हार सुनिश्चित: युद्ध को लेकर CG के कांग्रेस के Ex MLA का विवादित पोस्‍ट

schedule
2025-04-27 | 15:44h
update
2025-04-27 | 15:44h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Minj ऐसी स्थिति में भारत की हार सुनिश्चित: युद्ध को लेकर CG के कांग्रेस के Ex MLA का विवादित पोस्‍ट

Minj  रायपुर। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद एक तरफ पूरे देश में पाकिस्‍तान के खिलाफ बड़ी सैन्‍य कार्यवाही की मांग उठ रही है वहीं संभावित युद्ध और मौजूदा हालात पर कांग्रेस के एक पूर्व विधायक यूडी मिंज का विवादित पोस्‍ट सामने आया है। कुनकुरी विधानसभा सीट से विधायक रहे मिंज ने फेसबुक पर किए अपने पोस्‍ट में लिखा है कि यदि युद्ध हुआ तो भारत की हार सुनिश्चित है।  पूर्व विधायक के इस पोस्‍ट पर लोगों ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

कांग्रेस के पूर्व विधायक मिंज ने फेसबुक पर लिखा है कि जो आज पाकिस्तान के विरुध्द निर्णायक युद्ध की बात कर रहे हैं, वे जान लें कि इस बार पाकिस्तान के साथ साथ भारत को चीन से भी लड़ना होगा और ऐसी स्थिति में भारत की हार सुनिश्चित है। पीओके के महत्वपूर्ण हिस्से में चीन ने अंधाधुंध निवेश किया है। पुराने सिल्क रोड को खोल दिया गया है।

मिंज ने लिखा है कि यही हाल बलूचिस्तान का भी है। ग्वादर पोर्ट को चीन ने डेवलप किया है और उसकी सेना सुरक्षा कर्मियों के नाम पर वहां पर तैनात है। बलूच विद्रोहियों की औकात नहीं है कि वे चीनी सैनिकों का मुक़ाबला कर सके। यही दोनों जगह हैं जहां से पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी ऑपरेट करते हैं । एटबबाबाद भी इन्हीं जगहों में है, जहाँ से लश्कर ए तैयबा का नेटवर्क काम करता है। अब अगर भारत इन स्थानों पर सीधे हमला करे तो चीन स्वतः इस युद्ध में पाकिस्तान के साथ खड़ा हो जाएगा। नतीजा सोच लीजिए। मिंज ने आगे लिखा है कि इसलिए पुलवामा पार्ट 2 के बाद बालाकोट कौवा मार स्ट्राइक पार्ट 2 के लिए तैयार रहिए।

Advertisement

Minj  छह महीने में खत्‍म हो जाएगा राशन का पैसा

अपने पोस्‍ट में मिंज ने युद्ध की स्थिति में अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर भी लिखा है। कहा कि जहां तक बात इकोनॉमी की है तो भारत अगर पूरी तरह से युद्ध में जाता है तो देश की अस्सी करोड़ आबादी को राशन देने के पैसे छह महीने में ही ख़त्म हो जाएंगे। मुद्रास्फीति दर वैसे ही डबल डिजिट में है, कहां तक जाएगी ये पता नहीं है । डॉलर के अलावे भी अन्य वैश्विक मुद्राओं के मुक़ाबले रुपया 2.5 प्रतिशत कमजोर हुआ है।  अमरीकी टैरिफ़ के चलते निर्यात न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है ।

युद्ध को बताया आत्‍मघाती

मिंज ने लिखा है कि देश में बेरोज़गारी पिछले पैंतालिस साल में सबसे ज्‍यादा है। महंगाई बेलगाम हो गई है । ऐसी स्थिति में कोई भी युद्ध आत्मघाती होगा और दोनों देशों की मेहनतकश जनता पर असहनीय बोझ पड़ेगा । यह समय भारत, पाकिस्तान और चीन के लीडरशिप को साथ बैठ कर आतंकवाद की समस्या का निदान ढूंढने का है, किसी भी प्रकार का राजनीतिक सुविधा में जाने का नहीं। वैसे जो भारतीय युद्ध के समर्थन में हैं, उन सबको अग्नीवीर बना कर बॉर्डर पर भेज देना चाहिए।

Minj  पोस्‍ट करके फंसे मिंज

मिंज के इस पोस्‍ट पर भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने लिखा है कि ये ग़द्दारी और कायर जैसा वक्तव्य है जो इनके पार्टी के डीएनए में है! बेहद शर्मनाक। मुकेश दुर्वे ने लिखा है कि राहुल ने एम ओ यू चीन के साथ किया है यदि भारत पाक पर हमला करता है तो चीन को। भी भारी नुकसान उठाना पड़ेगा इसलिए कांन्ग्रेस कि मजबूरी है ऐसा दुष्प्रचार करने की। बाकी आपकी यह पोस्ट देश भारत के साथ कांन्ग्रेस के दुष्प्रचार का जीता जागता उदाहरण है। आप पढ़े लिखे समझदार व्यक्ति हैं ऐसी पोस्ट करने से बचें ऐसा मेरा सुझाव है ।

इसी तरह प्रमोद सिंह ने लिखा है कि चीन और पाकिस्तान प्रेमियों से इसी तरह की पोस्ट की उम्मीद रहती है। लेकिन तुम भूल गए गद्दी पर इस वक्त चीन के दलाल नहीं राष्ट्रवादी सरकार है। पाहुल लक्की ठाकुर ने लिखा है कि एक वंशीय परिवार के चरण वंदना और चाटुकारिता का ये परिणाम है की ऐसा पोस्ट करना पड़ता है आप लोग को वरना आका नाराज़ हो जाएँगे। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे कोई पाकिस्तान का प्रवक्ता हो।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
27.04.2025 - 15:47:58
Privacy-Data & cookie usage: