गणतंत्र दिवस पर बस्‍तर में रहेंगे सीएम बघेल, देंगे 133 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात

schedule
2023-01-24 | 15:25h
update
2023-01-24 | 15:25h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
गणतंत्र दिवस पर बस्‍तर में रहेंगे सीएम बघेल, देंगे 133 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात 1 min read

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर। Chaturpost.com (चतुरपोस्‍ट.कॉम)

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 और 26 जनवरी को अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास रहेंगे। जगदलपुर में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए बस्तर पहुंच रहे मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान 25 जनवरी को गिरोला में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 133 करोड रुपये के 98 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जगदलपुर के धरमपुरा में आयोजित छात्रावासी विद्यार्थियों के संभागीय सम्मेलन में भी शामिल होंगे। इसके बाद लामनी पार्क में निर्मित पक्षी विहार और डोंगाघाट में बायोगैस से संचालित विद्युत निर्माण गृह का शुभारंभ करेंगे।

लालबाग में ध्‍वजारोहण करेंगे बघेल

मुख्यमंत्री 26 जनवरी को लालबाग में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होकर ध्वजारोहण करेंगे। साथ ही सिरहासार चौक स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद आमागुड़ा चौक में पुलिस स्मारक स्थल व चैक के उन्नयन कार्य का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान तुरेनार में ग्रामीण औद्योगिक पार्क का अवलोकन भी करेंगे।

छत्‍तीसगढ़ के गांव-गांव में राहुल गांधी का संदेश पहुंचाएगी कांग्रेसAMP

दो दिन में 133 करोड़ की सौगात देंगे बघेल

मुख्यमंत्री बघेल अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान 25 जनवरी को गिरोला में आयोजित कार्यक्रम में बस्तरवासियों को लगभग 133 करोड़ रुपये की लागत के 98 विकास कार्यों की सौगात देंगे। वे इस कार्यक्रम में 68 करोड़ 42 लाख 80 हजार रुपये के 27 कार्यों का लोकार्पण और 65 करोड़ 18 लाख 40 हजार रुपये के 71 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

Advertisement

सड़क और पुल का करेंगे लोकापर्ण

मुख्यमंत्री गिरोला में आयोजित कार्यक्रम में 55 करोड़ 26 लाख 36 हजार रुपये की लागत के 18 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें लगभग 24 करोड़ रुपये की लागत से बकावंड से कोलावल के बीच लगभग 26 किलोमीटर लंबी सड़क और पुल के चैड़ीकरण का कार्य, 18 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से रायकोट से कुरेंगा के बीच निर्मित 23 किलोमीटर लंबी सड़क,  दो करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से मारीगुड़ा से मैलबेड़ा के बीच छह किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण शामिल है।

दो करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से जेल में बैरक निर्माण कार्य,  दो करोड़ सात लाख रुपये की लागत से दरभा में निर्मित 50 सीटर आईटीआई छात्रावास, एक करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से किलेपाल में निर्मित 50 सीटर आईटीआई छात्रावास, लोक निर्माण विभाग की सेतु निर्माण विभाग द्वारा चार करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से गंजोपारा से गुड़ियापारा के बीच निर्मित सेतु का लोकापर्ण करेंगे।

 मछलीपालन विभाग द्वारा तीन करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से कोसारटेडा जलाशय में मछलीपालन के लिए केज स्थापना व फ्लोटिंग हाउस और गोदाम निर्माण, जगदलपुर नगर निगम द्वारा एक करोड़ 23 लाख तीन हजार और दो हजार किलोग्राम क्षमता के कंपोस्ट मशीन, एक करोड़ नौ लाख रुपये की लागत से सिटी ग्राउंड के सामने निर्मित 10 दुकान और दो हाल व प्रवेश द्वार, 96 लाख रुपये की लागत से आमागुड़ा चैक में निर्मित दुकान शामिल हैं।

 स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से निर्मित एफ टाईप क्वार्टर सहित अन्य कार्यों लोकार्पण करेंगे।

इसके साथ ही बघेल लगभग दो करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से पाराकोट से सोसनपाल के बीच बनने वाली चार किलोमीटर लंबी सड़क,  लगभग दो करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से रानसरगीपाल से पखनारचा के बीच बनने वाली चार किलोमीटर लंबी सड़क, लगभग सवा करोड़ रुपये की लागत से चित्रकोट मार्ग से गल्र्स पॉलिटेक्निक कॉलेज के बीच सड़क का नवीनीकरण और मजबूतीकरण।

भाजयुमो की कार्यकारिणी को लेकर विवाद, सोशल मीडिया में निकाल रहे भड़ासAMP

 लगभग दो करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से तिरथा चैक से सुधापाल तक बनने वाली चार किलोमीटर लंबी सड़क, लगभग दो करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से बड़ांजी से कुम्हली तक पक्की सड़क का निर्माण, एक करोड़ 79 लाख रुपये की लागत से पारापुर से मुतनपाल तक सड़क निर्माण, एक करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से बेलर से सिरिसगुड़ा के बीच सड़क निर्माण।

 एक करोड़ दो लाख रुपये की लागत से भैंसगांव से सांवरापाल के बीच सड़क निर्माण, चिंगपाल, गारेंगा, चपका, नलपावंड, छोटे देवड़ा, राजनगर और सोनपुर में 25.56-25.56 लाख रुपये की लागत से 200-200 मैट्रिक टन क्षमता के गोदाम का निर्माण।

 17 करोड़ 77 लाख 61 हजार रुपये की लागत से जुनावानी, करमरी, टिकनपाल, बोडरेपाल, पेदावाड़़ा, छिंदवाड़ा, नवागांव, बड़े मोरठपाल, बड़े मारेंगा, एर्राकोट, कलेपाल, सिलकझोड़ी, दाबपाल, सालेपाल और मारीकोड़ेर में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य।

 लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से जगदलपुर नगर निगम में सड़कों का मरम्मत कार्य, एक करोड़ छह लाख रुपये की लागत से भानसागर तालाब में पर्यटन व सिंचाई सुविधाओं के विकास सहित अन्य विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
02.11.2024 - 21:48:11
Privacy-Data & cookie usage: