छत्‍तीसगढ़ के गांव-गांव में राहुल गांधी का संदेश पहुंचाएगी कांग्रेस, सेलजा की मौजूदगी में बनी रणनीति

schedule
2023-01-21 | 15:41h
update
2023-01-21 | 15:41h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
छत्‍तीसगढ़ के गांव-गांव में राहुल गांधी का संदेश पहुंचाएगी कांग्रेस, सेलजा की मौजूदगी में बनी रणनीति 1 min read

रायपुर। Chaturpost.com (चतुरपोस्‍ट.कॉम)

पार्टी के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का संदेश लेकर कांग्रेस प्रदेश के गांव-गांव तक जाएगी। प्रदेश प्रभारी कुमरी सेलजा की मौजूदगी में पार्टी ने इसकी रणनीति तैयार कर ली है। इस दौरान राहुल गांधी का संदेश लोगों को सुनाएगी। कांग्रेस यह काम हाथ जोड़ों यात्रा के माध्‍यम से करेगी।

26 जनवरी से शुरू होगी हाथ जोड़ों यात्रा

कांग्रेस की हाथ जोड़ों यात्रा 26 जनवरी से शुरू हो रही है। प्रदेश प्रभारी कुमारी सेजला की मौजूदगी में राजीव भवन में हुई बैठक में इसकी तैयारी की समीक्षा की गई। पार्टी ने फैसला किया है कि एआईसीसी के निर्देशानुसार हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का व्यापक प्रचार-प्रसार हर घर तक किया जाएगा।

इस दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्यों के पोस्टर, पाम्पलेट, राज्य सरकार की योजनाओं की प्रचार सामग्री हर घर में कांग्रेस के निशान का स्टीकर व राहुल गांधी के भाषणों और यात्रा को एलईडी के माध्यम से गांव-गांव तक दिखाया जाएगा।

जानिए कैसे सूखा से निपटने में सरकार की मदद करेगा सेटेलाईटAMP

राष्‍ट्रीय अधिवेशन के लिए बनाई गई 17 कमेटियां

कांग्रेस के 85वें अधिवेशन की तैयारियों और आयोजन के लिए एआईसीसी के निर्देश पर विभिन्न कमेटियों के गठन के लिए व्यापक चर्चा की गई। राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए कुल 17 कमेटियां बनाई जाएगी। आवास समिति, परिवहन समिति, चिकित्सा समिति, भोजन समिति, प्रचार समिति, साज-सज्जा समिति, पंडाल समिति, आम सभा समिति, स्मारिका समिति, प्रदर्शनी समिति, सेवादल वालेंटियर्स, कोआर्डिनेशन कमेटी, मंच प्रबंधन समिति, मीडिया सेंटर, इसके अलावा उप समितियां भी आवश्यकतानुसार बनाई जाएगी।

Advertisement

बैठक में ये नेता हुए शामिल

बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री अमरजीत भगत शामिल थे।

साथ ही राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, सांसद फूलोदेवी नेताम, प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा,  प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष और प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला भी मौजूद थे।

 महामंत्री पंकज शर्मा, रायपुर नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे, महामंत्री पियुष कोसरे, महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, महामंत्री अरूण सिसोदिया, सुमित्रा धृतलहरे, कन्हैया अग्रवाल, सेवादल के मुख्य संगठन अरूण ताम्रकार, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधो राम वर्मा उपस्थित थे।

इस जिले में तैयार हो रहा मक्का प्रसंस्करण पर आधारित पहला इथेनॉल प्लांटAMP

Schema

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
10.11.2024 - 12:58:06
Privacy-Data & cookie usage: