April 19, 2025

Chatur Post

केवल सरोकार की खबर

CD Scandal CD कांड में आरोपी बनाए गए भूपेश बघेल को लेकर CBI की विशेष कोर्ट का बड़ा फैसला…  

CD Scandal CD कांड में आरोपी बनाए गए भूपेश बघेल को लेकर CBI की विशेष कोर्ट का बड़ा फैसला...

CD Scandal  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के चर्चित सीडी कांड में सीबीआई की विशेष कोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुनाया है। इस मामले में पूर्व सीएम और तत्‍कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेश बघेल के साथ विनोद वर्मा समेत अन्‍य को आरोपी बनाया गया था। करीब सात साल पुराने इस मामले की अब सुनवाई हो रही है।

रायपुर स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट ने आज मामले की सुनवाई करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल को बड़ी राहत दी है। कांग्रेस नेताओं के अनुसार सीबीआई की विशेष अदालत ने फ़ैसला दिया है कि भूपेश बघेल के खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई आधार नहीं है‌। अदालत ने उनके खिलाफ मुकदमे को खारिज कर दिया है।

विशेष कोर्ट का फैसला आने के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में सत्‍यमेव जयते लिखकर पोस्‍ट किया है।

CD Scandal  बता दें कि यह मामला 2017 का है। तब एक अश्‍लील सीडी वायरल हुई थी, जिसे तत्‍कालीन मंत्री राजेश मूणत का बताया गया। आरोप है कि इस सीडी को भूपेश बघेल ने लोगों को बांटा था। सरकार ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। सीबीआई ने भाजपा के ही एक नेता कैलाश मुरारका को मुख्‍य आरोपी बनाने के साथ ही भूपेश बघेल और विनोद वर्मा को आरोपी बनाया था। आज इस मामले की सीबीआई की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई।

Copyright © All rights reserved. | Powered By : Simpli Life