बड़ी खबर: उद्योगों को अब नहीं देना पड़ेगा दोहरा टैक्‍स, उद्योगपतियों ने जताया आभार  

schedule
2023-01-27 | 15:23h
update
2023-01-27 | 15:23h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
बड़ी खबर: उद्योगों को अब नहीं देना पड़ेगा दोहरा टैक्‍स, उद्योगपतियों ने जताया आभार  

रायपुर। Chaturpost.com (चतुरपोस्‍ट.कॉम)

प्रदेश में अब उद्योगों को नगरीय निकायों को किसी भी तरह का टैक्‍स नहीं देना पड़ेगा। प्रदेशके उद्योगपति दोहरे टैक्‍स से राहत देने की मांग लंबे समय से कर रहे थे। सरकार ने अब स्‍पष्‍ट कर दिया है कि औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित उद्योगों को संबंधित निकायों को टैक्‍स नहीं देना पड़ेगा।

उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग ने बताया कि सरकार की तरफ से घोषित औद्योगिक क्षेत्रों/ पार्को में भूमि, पानी, सड़क, स्ट्रीट लाईट आदि सभी मूलभुत सुविधाएं CSIDC उपलब्‍ध करता है। उद्योग CSIDC की जमीन पर लीज पर है। सीएसआईडीसी इसके एवज में उद्योगो से भू-भाटक, जलसंधारण शुल्क व संधारण शुल्क लेता है। औद्योगिक क्षेत्र के सड़क का निर्माण व उसकी मरम्मत,  नाली की सफाई और स्ट्रीट लाईट की मरम्मत सीएसआईडीसी ही करता है।

Advertisement

उद्योगों पर दोहरा कर

गर्ग ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि नगर निगम द्वारा उद्योगो से संपत्तिकर की मांग समय समय पर की जाती रही है, जो कि दोहरा कररोपण के समान है। यह न्यायसंगत नहीं थी जिससें उद्योगो पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा था।

दोहरे कर को हटाने की मांग कर रहे थे उद्योग

इस दोहरा कररोपण का एक दशक से उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा हटाने का मांग किया जाता रहा है। उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने शासन और प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर अनुरोध करता रहा। अंततः मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास को गति देने के लिए तत्काल निराकरण का आशवासन हमें दिया था।

गणतंत्र दिवस पर मुख्‍यमंत्री ने की घोषणा

गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर उद्योग विभाग द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्रों के उद्योगो को संपत्तिकर से मुक्त करने की जो ऐतिहासिक सौगात दिया है। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा किया गया। जिसका उद्योग जगत पुरजोर तरीके से स्वागत करता है।

उद्योगों के हित में सार्थक योजनाएं

गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा समय समय पर उद्योगों के हित के लिए सार्थक योजनाएं बनाई गई हैं। सभी योजनाएं प्रदेश में फलीभूत हुई हैं। इससे कि प्रदेश के औद्योगिकी करण में एक नई क्रांति का संचार हुआ है। प्रदेश में नए उद्योगो की स्थापना के लिए अनेक एमओयू हुए हैं। यह हमारे प्रदेश के मुखिया की सकारात्मक सोच और कर्मठता का नतीजा है कि नए उद्योगों के आने से प्रदेश मे रोजगार के अवसर बढ़ रहें हैं जिससे राज्य का लगातार विकास हो रहा है।

एसोसिएशन ने जताया आभार गर्ग ने कहा कि हम इस ऐतिहासिक फैसला के लिए मुख्यमंत्री का हृदयंतर से आभार व्यक्त करते हैं। हम मोहम्मद अकबर,  कवासी लखमा और सत्यनारायण शर्मा का हृदय से आभार व्यक्त करते है। हम छ.ग. चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अमर परवानी का अप्रतिम सहयोग और निरंतर साथ देने के लिए कोटिशः धन्यवाद देतें है।

जानिए क्‍या है परिवहन सुविधा केंद्र, वहां होते हैं आरटीओ के कौन-कौन से काम     AMP

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
31.03.2025 - 22:53:51
Privacy-Data & cookie usage: