CG Budget 2025 रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री औपी चौधरी ने सदन में अनुपूरक बजट पेश किया। यह चालू वित्तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट है। इस बजट में प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के लिए बड़ी राशि का प्रावधान किया गया है।
CG Budget 2025 राज्य सरकार ने प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के अवकाश नगदीकरण के लिए एक अरब नौ करोड़ उन्चास लाख चालीस हजार रुपये का प्रावधान किया है। इसी तरह निवृत्ति वेतन भोगियों के लिए बारह अरब अठहत्तर करोड़ छ: लाख पैंसठ हजार रुपये रखा गया है।
तृतीय अनुपूरक बजट में परिवार पेंशन योजना के लिए तीन अरब बीस करोड़ बहत्तर लाख रुपये दिया गया है। भारत में पेंशनों का रूपान्तरित मूल्य का भुगतान के लिए तृतीय अनुपूरक बजट में तेइस करोड़ सैंतालीस लाख सत्तर हजार रुपये का प्रवधान किया गया है। इस अनुपूरक में शिक्षा कर्मियों के लिए भी 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रावधान किया गया है।
निवृत्ति वेतन भोगियों को देय 12780665000
परिवार पेंशनें 3207200000
भारत में पेंशनों का रूपान्तरित मूल्य का भुगतान 234770000
विधायकों को पेंशन 20000000
अवकाश नगदीकरण 1094940000
कर्मचारियों के लिये आवास भवनों का निर्माण 7500000000
शिक्षा कर्मियों के वेतन के लिये अनुदान मूलभूत न्यूनतम सेवाओं के लिये 56579000
बता दें कि प्रदेश के शासकीय कर्मचारी भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी के नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया था। इसमें बकाया एरियर्स का भुगतान समेत अन्य वादे शामिल हैं। बजट से पहले विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के साथ ही अफसरों से भेंट कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा था।