CG Budget 2025 रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अनुपूरक बजट पेश किया। यह चालू वित्तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट है। 19 हजार 762 करोड़ 12 लाख 42 हजार 523 करोड़ के इस बजट में बड़ी राशि कर्ज के रुप में दिखाई गई है।
बता दें कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 का मुख्य बजट 1 लाख 47 हजार 446 करोड़ रुपये का था। राज्य सरकार की तरफ से दो अनुपूरक बजट पेश किया जा चुका है। इसमें पहा अनुपूरक 7329 करोड़ रुपये का था। वहीं, दूसरा 805 करोड़ 71 लाख रुपये से अधिक का था। दो अनुपूरक के बाद चालू वित्तीय वर्ष का बजट एक लाख 55 हजार 580 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
तीसरे अनुपूरक बजट में कृषि उन्नत योजना के साथ ही आंगबाड़ी, कर्मचारियों और पूर्व विधायकों के पेंशन के लिए बड़ी राशि का प्रावधान किया गया है। राज्य की नई औद्योगिक नीति को लेकर भी राशि का प्रवधान किया गया है। अशासकीय संस्थाओं को अंशदान के लिए भी सांकेतिक बजट का प्रावधान किया गया है।
अधिनस्थ तथा विशेषज्ञ कर्मचारी वृन्द (जिला एवं अधिनस्थ स्तर का अमला) 27000000 अधीक्षण 1700000 अन्य पुलिस प्रशिक्षण शालाएं 30000000 आंगनबाड़ियों केन्द्रों का निर्माण 30000000 आयुक्त, छत्तीसगढ भवन नई दिल्ली का कार्यालय 23584800 इंजीनियरिंग महाविद्यालय 250000000 निवृत्त न्यायालयों के न्यायाधीशों के देयक 12125000 एन्फोर्समेंन्ट 55200000 कार्यपालिक स्थापना (विद्युत यांत्रिकी) 35000000 कार्यपालिक स्थापना 127000000 खादी बोर्ड के स्थापना व्यय हेतु अनुदान 1200000 जिला उद्योग केन्द्र 8650000 जिला एवं संभागीय स्तर 4100000 जिला कार्यालय 7000000 जिला चिकित्सालय 1450859663
CG Budget 2025 जिला स्थापना 43000000 नगर और ग्राम निवेश 1250000 निदेशन और प्रशासन 2041928 निर्देशन और प्रशासन 18400000 निवृत्ति वेतन भोगियों को देय 12780665000 न्यायिकेतर स्टाम्प की लागत 75000000 न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम 400* परिवार पेंशनें 3207200000 पुलिस 5000000000 पोलीटेक्निक संस्थाएं 73704176 प्रशासन 109601000 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 717600000 नहर तथा उससे संबंधित निर्माण कार्य 60000000 बांध तथा संलग्न कार्य 300000000
भारत में पेंशनों का रूपान्तरित मूल्य का भुगतान 234770000 राज्य सहकारी विपणन संघ को खाद्यान्न उपार्जन में हुई हानि की प्रतिपूर्ति 6000000000 विधिक सहायता तथा विधिक सलाह बोर्ड को सहायक अनुदान 1200000 संचालनालय उद्योग 850000 मुख्यालय स्थापना यूनिट एक 30000000 राज्य शिक्षा संस्थान एवं (एस.सी.ई.आर.टी.) का पुनर्गठन 156000000 रेशम उद्योग की योजनाओं का क्रियान्वन 4400000 लघु एवं लघुतम सिंचाई योजनाएं 1250000000 क्षेत्रीय वन मण्डल 122000000 विधायकों को पेंशन 20000000 विशेष अवसरों पर प्रचार 150000000 श्रम कानूनों के कार्यान्वयन के लिए अमला 3000000 संग्रह प्रभार 300000000 सामान्य व्यय (जिला स्थापना) 450000100 सामान्य व्यय (विशेष पुलिस) 120000000 सेवा एवं मूल्य निवृत्ति पुरस्कार 370300000 स्टाम्पों की लागत 6000000 मुख्यालय स्थापना 1400000 जिला स्थापना 1800000 क्षेत्रीय स्थापना 1400000 हवाई पट्टियों का निर्माण एवं विस्तार 65000000 राज्य स्थापना दिवस समारोह हेतु 41500000 एनिकट / स्टापडेम का निर्माण 150000100 नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण 10430000400 नये औद्योगिक क्षेत्रो की स्थापना 1950000300 अवकाश नगदीकरण 1094940000 उत्प्रेरण विकास कार्यक्रम 1750000 छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण 2500000 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 860468000 संचालनालय 30000000 राईस फोर्टिफिकेशन 1422400000 वुमन हेल्प डेस्क (डब्लू.एच.डी.) 600000 नव भारत साक्षरता कार्यक्रम 15350000 आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 500000000 बाढ़ नियंत्रण योजनाएं 250000100 राज्य शासन का अंशदान 80000000 मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना 18640000000 प्रधान मुख्य संरक्षक (वन्यप्राणी) कार्यालय की स्थापना 273861 राज्य साक्षरता कार्यकम 19534000 कृषि यंत्री कार्यालय 10600000 बिजनेस इंटेलीजेन्स यूनिट 2000000 कृषक उन्नति योजना 20000000000 शहीद वीरनारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना 15000000000 कामकाजी महिला छात्रावास 343200000 छत्तीसगढ़ गांव गंगा योजना 100* डेयरी समग्र विकास योजना 76200000 नगरीय निकायो का अधोसंरचना विकास 310000000 5 एच.पी. के कृषि पम्पों को निःशुल्क विद्युत प्रदाय हेतु अनुदान 22000000000 छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ 100 अन्तोदय अन्न योजनांतर्गत चना का प्रदाय 4515000000 कर्मचारियों के लिये आवास भवनों का निर्माण 7500000000 भवन सांख्यिकी सर्वेक्षण 100 उपभोक्ताओं को विद्युत शुल्क में राहत हेतु सब्सिडी 3269739000 अनुसूचित जाति के लिए केन्द्र प्रवर्तित योजनाएँ 117620000 सहकारी संस्थाओं के लिये अंशपूंजी 43200000 संचार क्रांति योजना 47800000 पी.डी.एस. डीलर का मार्जिन 1545300000 राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान 246500000 जवाहर सेतु योजना 100* सी.आर.एफ. अन्तर्गत निर्माण कार्यों मे राज्य शासन द्वारा व्यय 200 गुड़ वितरण योजना 385300000 शिक्षा कर्मियों के वेतन के लिये अनुदान मूलभूत न्यूनतम सेवाओं के लिये 56579000 छत्तीसगढ, राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण 2000000 अशासकीय विद्यालयो में शिक्षण शुल्क की प्रतिपूर्ति 552100000 राज्य सहकारी विपणन संघ को खाद्यान्य उपार्जन में हुये व्ययो की प्रतिपूर्ति 6000000000 दुग्ध उत्पादन एवं अधोसंरचना 145300000तृतीय अनुपूरक अनुमान 2024-25 में योजनावार प्रावधान योजना कमांक एवं नाम विद्युत कम्पनियों को सहायता 7500000000 शक्कर वितरण योजना 677300000 एकीकृत अम्ब्रेला योजना 76458000 औद्योगिक क्षेत्र में अधोसंरचनात्मक उन्नयन कार्य 760000000 आंगनबाड़ी सेवायें (सामान्य) 370000000 घरेलु कर्मचारी (भारित) 8300000 औद्योगिक इकाइयों को लागत पूंजी अनुदान 4280000000 इन्दिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय 6800000 आदिवासी संस्कृति का परिरक्षण एवं विकास 50000000
रियायती दर पर आयोडाईज्ड नमक वितरण हेतु सहायक अनुदान 814700000