CG News: रायपुर में कर्मचारियों का जंगी प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंप ज्ञापन

schedule
2024-09-11 | 12:59h
update
2024-09-11 | 12:59h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
CG News: रायपुर में कर्मचारियों का जंगी प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंप ज्ञापन 1 min read

CG News: रायपुर। डीए सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में कहा गया है कि  फेडरेशन के प्रथम चरण आंदोलन दिनांक 06 अगस्त 2024 के दौरान कलेक्टर के माध्यम से  मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपकर फेडरेशन के चार सूत्रीय मांगों से अवगत कराया गया है।

फेडरेशन के द्वितीय चरण आंदोलन दिनांक 20 अगस्त से 30 अगस्त 2024 के मध्य माननीय विधायकों एवं सांसदों को इन मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को “मोदी की गारंटी” के तहत निम्नांकित मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा लगातार शासन-प्रशासन से पत्राचार किया जाता रहा है। खेद सहित लेख है कि, निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही नहीं होने के कारण प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारी काफी आक्रोशित हैं।

Advertisement

CG News: प्रमुख मुद्दे

1. भाजपा घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जनवरी 24 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाए। साथ ही प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में किया जाए।

2. भाजपा घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान दिया जाए।केन्द्र के समान गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए।

भाजपा घोषणा पत्र अनुसार मध्यप्रदेश सरकार की भांति प्रदेश के शासकीय सेवकों को अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन किया जाए। लेख है कि 28 जुलाई 2024 को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आयोजित हुए बैठक में शासन के उपेक्षा पूर्ण रवैये के लोकतांत्रिक विरोध एवं माँगों के निराकरण हेतु शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए “झन करव इनकार, हमर सुनव सरकार” बैनर के तहत चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। जो कि निम्नानुसार है:-

CG News:

प्रथम चरणः- 06 अगस्त 2024 को इंद्रावती भवन (संचालनालय) से मंत्रालय तक मशाल रैली का आयोजन।

द्वितीय चरण :- 20 अगस्त 2024 से 30 अगस्त 2024 तक माननीय विधायकों एवं सांसदों को ज्ञापन।

तृतीय चरण :- 11 सितम्बर 2024 को जिला/ब्लॉक/तहसील मुख्यालय में मशाल रैली का आयोजन। चौथा चरण :- 27 सितम्बर 2024 को सामुहिक अवकाश लेकर कलम बंद-काम बंद हड़ताल, जिलों में सामुहिक धरना-प्रदर्शन का आयोजन।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सरकार यदि 27 सितम्बर 2024 तक उल्लेखित मांगों के समाधान नहीं करती है तो फेडरेशन को अनिश्चितकालीन आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। अतः छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जो कि 112 मान्यता एवं गैर मान्यता प्राप्त संगठनों का प्रतिनिधि संगठन है, आपसे अनुरोध करता है कि उपरोक्त मांगो के यथाशीघ्र समाधान के लिए मुख्यमंत्री को उक्त ज्ञापन अग्रेषित करने का कष्ट करेंगे ।

*छत्‍तीगसढ़ में 27 को हड़ताल*, आज सरकार को आगाह करने मशाल लेकर निकलेंगे कर्मचारी- अधिकारी AMP

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
15.10.2024 - 16:20:41
Privacy-Data & cookie usage: