CG Pensioners Forum: रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने पेंशनर्स फोरम का गठन करते हुए उनके जायज मांगों को लेकर संघर्ष करने का संकल्प लिया है।प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि फेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकारियों ने चार सूत्रीय मांगों के समर्थन में संभाग स्तरीय बैठकों का आयोजन किया था। प्रदेशभर से पेंशनरों की समस्याओं के लिए फेडरेशन के बैनर फोरम बनाने की मांग उक्त बैठकों में की गई। फेडरेशन की प्रांत स्तरीय बैठक में पेंशनर्स फोरम का गठन करने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।प्रदेश संयोजक बीपी शर्मा, सलाहकार फेडरेशन एवं महासचिव डॉ. केएल तांडेकर को नियुक्त किया है।CG Pensioners Forum: उन्होंने आगे बताया कि पेंशनरों को त्वरित पेंशन भुगतान हेतु राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49(6) को विलोपित करने फेडरेशन प्रधानमंत्री कार्यालय से फेडरेशन संपर्क स्थापित करेगा।साथ ही पेंशनरों को कैशलैस सुविधा उपलब्ध कराने उच्च स्तर पर प्रयास करेगा। पेंशनरों के अन्य मुद्दों के लिए फोरम प्रांत स्तरीय बैठक शीघ्र आयोजित करेगा।छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने प्रदेशभर के पेंशनरों को जोड़ने 33 जिला संयोजकों की नियुक्ति की है। जो कि निम्नानुसार है :-रायपुर सी. एल. दुबेमहासमुंद अशोक गिरी गोस्वामीधमतरी राजेन्द्र चंद्राकरबलौदाबाजार एम. एस. पाध्येगरियाबंद दशरथ सिन्हाबस्तर शिव कुमार मिश्राकोंडागांव शीतल कोर्रामकांकेर हेमंत टांकसालेनारायणपुर एस. आर. ठाकुरबीजापुर आर. डी झाड़ीदंतेवाड़ा कुबेर साहूसुकमा जगदीश कनौजियादुर्ग आनंद मूर्ति झाराजनांदगांव एस. के. ओझाबेमेतरा कृष्णा प्रसाद तिवारीकवर्धा प्रताप चंद्रवंशीबालोद मधुकांत यदुकोरबा एस. के. द्विवेदीबिलासपुर विनोद तिवारीमुंगेली नंदन देवांगनगौरेला-पेड्रा-मरवाही कमल खानजांजगीर-चांपा रामकिशोर शुक्लारायगढ़ नारायण प्रसाद त्रिवेदी सूरजपुर एम.डी. सलीम खानसरगुजा हरिशंकर सिंहकोरिया शंकर सुमन मिश्राबलरामपुर राम सेवक गुप्ताजशपुर नारायण प्रसाद यादवसक्ती तुलसी राम राठौर मोहला-मानपुर-अंबागढ़-चैकी पूर्णानंद नेतामखैरागढ़-छुईखदान-गंडई मंशाराम सिंकरसारंगढ-बिलाईगढ़ बी. एल. चंद्राकरमनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर तीरथ राज शुक्ला