मुख्य पृष्ठराज्य

Bureaucracy IAS रेणु पिल्‍ले संभालेंगी छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍य सचिव की कुर्सी, इस तारीख को लेंगी CS का चार्ज

Bureaucracy रायपुर। छत्‍तीसगढ़ कैडर की वरिष्‍ठ आईएएस अफसर रेणु पिल्‍ले राज्‍य के मुख्‍य सचिव (CS) की कुर्सी संभालेंगी। अपर मुख्‍य सचिव (ACS) रेणु पिल्‍ले 14 जनवरी से छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍य सचिव के प्रभार में रहेंगी। 1991 बैच की आईएएस रेणु पिल्‍ले विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की एसीएस हैं। उनके पास व्‍यवसायिक परीक्षा मंडल और छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल के अध्‍यक्ष की भी जिम्‍मेदारी है। इसके साथ वे अब वे मुख्‍य सचिव का अतिरिक्‍त प्रभार भी संभालेंगी।

Bureaucracy जानिए- रेणु पिल्‍ले को क्‍यों दिया जा रहा है मुख्‍य सचिव का प्रभार

एसीएस रेणु पिल्‍ले को मुख्‍य सचिव का अस्‍थायी प्रभार दिया जा रहा है। दरअसल मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन एक सप्‍ताह की छुट्टी पर जा रहे हैं। जैन 14 जनवरी से 21 जनवरी तक अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान रेणु पिल्‍ले मुख्‍य सचिव का कार्य भी संपादित करेंगी। इस संबंध में सामान्‍य प्रशासन विभाग की तरफ से आर्डर जारी कर दिया गया है।

Bureaucracy पांच महीने बाद सेवानिृत्‍त होंगे अमिताभ जैन

छत्‍तीसगढ़ के मौजूदा मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन का कार्यकाल इसी साल समाप्‍त हो रहा है। जैन इस साल जून में सेवा निवृत्‍त होंगे। सूत्रों के अनुसार जैन ने राज्‍य के मुख्‍य सूचना आयुक्‍त के पद के लिए आवेदन कर रखा है। यह पद करीब दो साल से खाली है।

चर्चा थी कि जैन वीआरएस लेकर राज्‍य के मुख्‍य सूचना आयुक्‍त का पद संभालेंगे, लेकिन फिलहाल ऐसी संभावना नहीं दिख रही है। माना जा रहा है कि अब वे अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद राज्‍य सूचना आयोग में जाएंगे।

Bureaucracy इस महीने कई अफसर ट्रेनिंग और छुट्टी पर

मुख्‍य सचिव के साथ ही राज्‍य के कुछ और आईएएस अफसर भी इस महीने छुट्टी या ट्रेनिंग पर जा रहे हैं। आईएएस डॉ. रोहित यादव भी 14 जनवरी से 70 दिन की छुट्टी पर जा रहे हैं। डॉ. रोहित ऊर्जा सचिव के साथ राज्‍य की सरकारी बिजली कंपनियों के चेयरमैन भी हैं।

डॉ. रोहित की अनुपस्थिति में ऊर्जा विभाग और पावर कंपनी मुख्‍यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह संभालेंगे।

इसी तरह आबाकारी विभाग की आयुक्‍त आर. शंगीता 6 जनवरी से ट्रेनिंग पर गई हुई हैं। वे 31 जनवरी को लौटेंगे। ऐसे में छत्‍तीसगढ़ बेवरेज कार्पोरेशन के एमडी श्‍याम लाल धावड़े को आबकारी आयुक्‍त का अत‍िरिक्‍त प्रभार दिया गया है।

यह भी पढ़ि‍ए- छत्‍तीसगढ़ के अब तक के मुख्‍य सचिवों की पूरी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें

Back to top button