Chamber of Commerce के पदाधिकारियों से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल, जानिए- क्‍या है मामला

schedule
2025-02-02 | 14:07h
update
2025-02-02 | 14:11h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Chamber of Commerce के पदाधिकारियों से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल, जानिए- क्‍या है मामला

Chamber of Commerce  रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव की जनघोषणा पत्र भाजपा जल्द ही जारी करेगी। इसी प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के व्यापारियों से मिला। प्रतिनिधिमंडल छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कामर्स के मुख्यालय में पहुंचकर भाजपा के जनघोषणा पत्र और प्रदेश के विकास के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की, क्योंकि प्रदेश के शहरों में व्यापारिक वर्ग ज्यादा निवास करता है और उनकी विकास में बड़ी भूमिका होती है। ऐसे में व्यापारियों से जनघोषणा पत्र में शामिल किए जाने वाले अन्य विकासोन्मुख सुझाव भी मांगे।

इस दौरान कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीतियों के चलते व्यापार और व्यापारियों के हित पर कई निर्णण लिए गए हैं। नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में व्यापार और उद्योग के लिए अनुकूल माहौल है। इसका जीता जागता प्रमाण यह है कि अभी हाल में मुंबई में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट मीट में हमारे मुख्यमंत्री विष्णुदेव से कई औद्योगिक घरानों ने प्रदेश में एक लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। ये प्रस्ताव हाल ही में रायपुर, दिल्ली और मुंबई में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट समिट के दौरान प्राप्त हुए। इससे व्यापार के साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। भाजपा की सरकार आपकी अपनी सरकार है।

Advertisement

Chamber of Commerce के सुझावों पर सदैव गंभीरता से होता है विचार:अमर अग्रवाल

घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल  ने कहा कि स्थानीय स्तर पर जो व्यापारी हैं, उनके हितों के प्रति विष्णुदेव के सुशासन में सर्वोच्च प्राथमिकता है। हाल ही में आई आद्योगिक नीति से छत्तीसगढ़ के लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा, ऐसी नीतियां भी निकायों में शामिल की जाएंगी। जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के हर छोटे-बड़े व्यापारियों को लाभ मिलेगा। आपके सभी सुझावों पर हमेशा गंभीरता से विचार होता आया है इस बार भी यही होगा।

Chamber of Commerce  भाजपा का वादे पूरे करने का रिकॉर्ड शत प्रतिशत:भूपेंद्र सव्वनी

नगरीय निकाय चुनावों के संयोजक  भूपेंद्र सव्वनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नगरीय निकाय के जनघोषणा पत्र में जनता और व्यापारियों के हितों का भरपूर ख्याल रखा गया है। ऐसी नीतियां बनेंगी कि राज्य में व्यापार और उद्योग जगत को बढ़ावा मिले। और छोटे से छोटे व्यापारी को अपनी निजी और संस्थान या फर्म दुकान के संचालन संबंधी दिक्कतों को दूर किया जा सके। सरकार और व्यापारियों का संवाद बना रहे, इसके लिए पूर्व से ही नीतियां बनी है, जिसे और मजबूत किया जाएगा। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के छोटे-बड़े सभी व्यापारियों के साथ विष्णुदेव साय की सरकार खड़ी है, और आगे भी खड़ी रहेगी। भाजपा के जो वादे किए है उसे पूरा करने का रिकॉर्ड शत प्रतिशत है।

व्यापारियों  के सुझाव शहर को व्यवस्थित करने के सुझाव है इन पर जरूर अमल करेंगे:मीनल चौबे

रायपुर से वहां पर प्रत्याशी मीनल चौबे ने कहा कि आप सबके सुझाव रायपुर को व्यवस्थित बनाने के सुझाव हैं मैंने आपके सुझावों को बहुत गंभीरता से सुना है पिछले 15 वर्षों में नगर निगम में कांग्रेस के महापौरों ने व्यापारियों की नहीं सुनी लेकिन मैं आपसे निरंतर संवाद बनाए रखूंगी और आपके सभी सुझाव पर अमल हो इसके लिए बड़ी गंभीरता से काम करूंगी और व्यापारी हित में जब बात कड़े निर्णय  लेने की आएगी तो उससे भी पीछे नहीं हटूंगी।

छत्तीसगढ़ के व्यापारी ने सदैव प्रदेश को आगे बढ़ाने पल पल खपाया: अमित चिमनानी

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी  व महालेखाकार के पूर्व सलाहकार अमित चिमनानी में अपने संबोधन में कहा कि भारत में बहुत से व्यापारिक संस्थान काम करते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ के व्यापारियों की बात अलग है जब भी उनके सुझाव सुनने को मिलते हैं व सदैव प्रदेश के विकास के सुझाव होते हैं छत्तीसगढ़ के व्यापारी वर्ग ने हमेशा अपने प्रदेश को भारत का सबसे उत्तम प्रदेश बनाने पल-पल  खपाया है 10 के 10 नगर निगम में भाजपा की शहर सरकार आ रही है और वह सभी नगर निगम आप सबसे परस्पर संवाद स्थापित कर आगे बढ़ेंगे।

इस दौरान विधायक पुरंदर मिश्रा,  छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष  अमर परवानी, चेयरमैन, विक्रम सिंहदेव यूएन अग्रवाल, महामंत्री अजय भसीन, महिला चैंबर के पदाधिकारी सहित अन्य व्यापारी संगठनों के सदस्य और सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
02.02.2025 - 14:27:34
Privacy-Data & cookie usage: