CSPDCL: चेयरमैन के हाथों सम्‍मानित हुए बिजली कर्मचारी: पानी बचाने वाले से लेकर बिजली बहाल करने वाले हुए पुरस्‍कृत

schedule
2024-08-20 | 14:41h
update
2024-08-20 | 14:41h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
CSPDCL: चेयरमैन के हाथों सम्‍मानित हुए बिजली कर्मचारी: पानी बचाने वाले से लेकर बिजली बहाल करने वाले हुए पुरस्‍कृत 1 min read

CSPDCL: रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 12 बिजली कर्मियों को चेयरमेन पी. दयानंद (IAS) ने पुरस्कृत किया। इसमें आंधी-बारिश और रात के अंधेरे में जान जोखिम में डालकर बिजली बहाल करने वाले बिजलीकर्मी हैं तो अपने सूझबूझ से उत्‍पादन प्लांट में पानी बचाने वाले कर्मी भी शामिल हैं। उन्हें पी.दयानंद ने नगद पुरस्कार के साथ पदक व प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किया।

मुख्यालय में आयोजित अलंकरण समारोह में प्रबंध निदेशकगण आर.के.शुक्ला, एस.के.कटियार, भीमसिंह कंवर एवं कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन अशोक कुमार वर्मा, अति. मुख्य अभियंता विनोद कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।उत्‍पादन कंपनी के जैनेन्द्र कुमार गायकवाड, अधीक्षण अभियंता (मड़वा) को तृतीय स्लरी लाइन के निर्माण के फलस्वरूप 5.17 लाख टन वेट ऐश का निस्तारण एवं 25.93 लाख लीटर पानी को रिकवर करके खपत में अभूतपूर्व कमी के लिए पुरस्कृत किया गया।

आलोक रत्न सक्सेना, कार्यपालन अभियंता (कोरबा) को बिजली संयंत्रों में इकाई क्रमांक-2 के पैनल चार्ज कर यूनिट 2 की संभावित ट्रीपिंग को बचाने के उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

Advertisement

CSPDCL: ट्रांसमिशन कंपनी के इन कर्मियों को मिला पुरस्‍कार

ट्रांसमिशन कंपनी (CSPTCL) के प्रवीण कुमार शुक्ला, सहायक अभियंता (भिलाई) व्दारा 220 केवी. उपकेन्द्र बेमेतरा एवं राजनांदगांव में तथा 132 केवी. उपकेन्द्र धमतरी के स्थापना परीक्षण एवं ऊर्जीकरण करने के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया।

भोजराम साहू, परिचारक श्रेणी-दो (रायपुर) को 132 केवी. भानुप्रतापुर-पंखाजूर लाइन के टावर को विषम परिस्थितियों में डिस्मेंटलिंग एवं इरेक्शन का कार्य अल्प समय में पूर्ण कर बिजली आपूर्ति को सुचारू रूप से बहाल करने के उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरस्कृत किया गया।

CSPDCL: डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के ये कर्मचारी हुए पुरस्‍कृत

डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (CSPDCL) के प्रेमलाल साहू, परीक्षण सहायक श्रेणी-एक (रायपुर) को 33 केवी, 11 केवी. के 25 से अधिक पोल रिपेयर कर लगभग रू. 32 लाख 78 हजार की आर्थिक क्षति से बचाने के लिए सम्मानित किया गया। साहू ने 19 जुलाई की रात को आंधी-बारिश के बीच खैरखूंट उपकेन्द्र के पॉवर ट्रांसफार्मर को ठीक करने का भी उल्लेखनीय कार्य किया है।

महेश कुमार जायसवाल, कनिष्ठ अभियंता (चांपा) को वितरण केन्द्र के ट्रांसफार्मर विफलता के दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत करने तथा बिजली लाइन के प्रभावी ढंग से रख-रखाव लिये पुरस्कृत किया गया।

इसी तरह केन्द्रीय कार्यालय स्तर पर छह कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। उत्‍पादन कंपनी के अवनीश जोशी, कार्यपालन अभियंता को गंगरेल जल बिजली गृह के इकाई क्रमांक-2 को पुनः संचालन में लाने तथा स्थापित प्रोटेक्शन एवं इलेक्ट्रिकल सिस्टम को परीक्षण कर खामियों को दूर करने के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरस्कृत किया गया।

प्रकाश प्रसाद शर्मा, अनुभाग अधिकारी द्वारा बैंक एवं वित्त प्रबंधक कार्यालय के अंतर्गत, बैंक संबंधी कार्यो को समय पर निष्पादित करने के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरस्कृत किया गया।ट्रांसमिशन कंपनी के ओम प्रकाश, सहायक अभियंता (भिलाई) व्दारा नये 3×105 एमव्हीए. ट्रांसफॉर्मर के इरेक्शन, वॉयरिंग, टेस्टिंग एवं कमीशनिंग का कार्य अल्प समय में पूर्ण करने के लिये पुरस्कृत किया गया।

एम श्रीणु, कार्यालय सहायक श्रेणी-दो, अति उच्चदाब की लाइनों एवं उपकेन्द्रों के निर्माण व संधारण में लगने वाले उपकरणों एवं सामग्रियों को उपलब्ध कराने के लिए अल्पसमय में संपूर्ण करने के लिये पुरस्कृत किया गया।

CSPDCL: अतिरिक्‍त बिजली बेचने के लिए श्रीवास्‍तव को पुरस्‍कार

डिस्ट्रीब्यशन कंपनी के के.के.श्रीवास्तव, कार्यपालन अभियंता द्वारा 2023-24 के दौरान अतिशेष बिजली के विक्रय से कंपनी को करोड़ों रूपये का राजस्व प्राप्त करने के लिये पुरस्कृत किया गया। मुकेश कुमार पैकरा कार्यालय सहायक श्रेणी-तीन द्वारा कार्यालय में अनुभाग अधिकारी व कार्यालय सहायकों के पद रिक्त होते हुए भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन देयक तथा अधिकारियों की व्यक्तिगत जानकारियों को समय पर संपादित करने के लिये पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक उमेश कुमार मिश्र ने किया।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
15.11.2024 - 20:36:54
Privacy-Data & cookie usage: