CSPHCL पावर कंपनी के HR निकले कार्यालयों के निरीक्षण पर, जानिए.. खुले आसमान के नीचे क्या हुई चर्चा

schedule
2025-01-16 | 12:14h
update
2025-01-16 | 12:37h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
CSPHCL पावर कंपनी के HR निकले कार्यालयों के निरीक्षण पर, जानिए.. खुले आसमान के नीचे क्या हुई चर्चा

CSPHCL रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के डंगनिया स्थित सेवा भवन मुख्यालय परिसर में मुख्य अभियंता मानव संसाधन ट्रांसमिशन कंपनी वीरेंद्र कुमार दीक्षित द्वारा विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।

CSPHCL मुख्यालय परिसर में जनसंपर्कAMP, औद्योगिक संबंध, विधि, चिकित्सा तथा सुरक्षा संबंधित विभाग प्रमुख कार्यालय स्थित है। श्री दीक्षित ने इन कार्यालयों तथा संबंधित सेवाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कार्यालयों में जाकर प्रचलित कार्यप्रणाली, लंबित प्रकरणों तथा भावी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। मुख्यालय परिसर में स्थित पालना घर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों की समुचित देख-रेख के साथ उन्हें रोचक ढंग से प्रशिक्षित करने की व्यवस्था भी की जानी चाहिए।

Advertisement

CSPHCL चिकित्सालय में मरीजों को मिलने वाली सेवाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करने के लिए सुझाव दिया। चिकित्सालय में स्थित पैथोलॉजी लैब के बेहतर संचालन हेतु मार्गदर्शन दिया। जनसंपर्क कार्यालय द्वारा इस वर्ष किए जाने वाले प्रकाशनों के संबंध में जानकारी दी गई जिस पर दीक्षित ने खुले आसमान के नीचे सार्वजनिक उपयोग में आने वाली सुविधाओं तथा अधोसंरचनाओं के उचित रख-रखाव के लिए भी जन-जागरण अभियान संचालित करने की आवश्यकता बताई। औद्योगिक संबंध कार्यालय में उन्होंने कर्मचारी संगठनों से संबंधित मुद्दों की जानकारी ली तथा प्रबंधन के मार्गदर्शन अनुसार समुचित कार्यवाही करने का सुझाव दिया।

CSPHCL पॉवर कंपनी के अध्‍यक्ष की समीक्षा बैठक: लाइन लास, राजस्‍व वसूली को लेकर दिया यह निर्देशAMP

CSPHCL दीक्षित के द्वारा विभिन्न कार्यालयों के निरीक्षण के अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क उमेश कुमार मिश्र, उपमहाप्रबंधक औद्योगिक संबंध गोपाल खंडेलवाल, मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्रीनिवास राव, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी औद्योगिक संबंध अतुल तिवारी, प्रकाशन अधिकारी श्री गोविंद पटेल, विधि अधिकारी सुनील पटेल भी थे।

CSPHCL चिकित्सालय में डॉ. एच.एल. पंचारी, डॉ. इंदु साहू, डॉ. निलेश सिंह ने दीक्षित का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया। दीक्षित ने सभी कार्यालयों में उपस्थिति पंजी, स्टॉक रजिस्टर सहित विभिन्न दस्तावेजों का निरीक्षण भी किया।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
16.01.2025 - 13:06:15
Privacy-Data & cookie usage: