मुख्य पृष्ठ

Vishnudeo दिल्‍ली में आज शाह से मिलेंगे विष्‍णुदेव, एयरपोर्ट पर CM ने बताई मुलाकात की वजह…

Vishnudeo रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय आज नई दिल्‍ली में हैं। साय रविवार की रात को नियमित विमान से रायपुर से नई दिल्‍ली रवाना हुए। इस दौरान एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्‍होंने अपनी दिल्‍ली यात्रा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ होने वाली बैठक के संबंध में जानकारी दी।

दिल्‍ली उड़ानभरते ही कैबिनेट विस्‍तार की चर्चा फिर गरमाई

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय के दिल्‍ली रवाना होने और शाह के साथ मुलाकात की खबरों के बीच फिर एक बार राज्‍य कैबिनेट के विस्‍तार की चर्चा गर्म हो गई है। बता दें कि राज्‍य कैबिनेट का विस्‍तार इसी महीने होना था। इसको लेकर बैठक भी हुई, लेकिन फिर मामला टल गया। बताया गया कि केंद्र की तरफ से मंत्री पद के लिए आए एक नाम पर प्रदेश संगठन समहत नहीं था। इसी वजह से कैबिनेट का विस्‍तार और संसदीय सचिवों की नियुक्ति का मामला टल गया।

Vishnudeo जानिए.. क्‍यों दिल्‍ली गए मुख्‍यमंत्री साय

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने अपनी दिल्‍ली की इस यात्रा को लेकर बताया कि वहां सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक बड़ी बैठक होने वाली है। यह बैठक नए कानून भारतीय न्‍याय संहित (बीएनएस) को लेकर बुलाई गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएनएस को लेकर आ रही दिक्‍कतों और समस्‍याओं की जानकारी लेने के लिए यह बैठक बुलाई है। इसमें सभी राज्‍यों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

Vishnudeo हो सकती है केबिनेट पर भी बात

इधर, चर्चा है कि दिल्‍ली में सीएम विष्‍णुदेव और शाह के बीच राज्‍य कैबिनेट के विस्‍तार पर चर्चा हो सकती है। चूंकि मंत्रियों के नामों पर सहमति नहीं बन रही है। ऐसे में शाह के साथ चर्चा करके कोई बीच का रास्‍ता निकालने का प्रयाय किया जा सकता है। बता दें कि राज्‍य में मंत्रियों के दो पद खाली हैं, लेकिन हरियाणा की तरह यहां भी मुख्‍यमंत्री और 13 मंत्री बनाने की बात सामने आ रही है।

Back to top button