Dr. Rohit Yadav: पदभार ग्रहण करते ही नए चेयरमैन IAS ने बताया अपना विजन: जानिए.. किस बात पर ध्‍यान देने पर दिया जोर…

schedule
2024-10-04 | 15:16h
update
2024-10-04 | 15:16h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Dr. Rohit Yadav: पदभार ग्रहण करते ही नए चेयरमैन IAS ने बताया अपना विजन: जानिए.. किस बात पर ध्‍यान देने पर दिया जोर… 1 min read

Dr. Rohit Yadav: रायपुर। आईएएस डॉ. रोहित यादव ने आज (शुक्रवार) को बिजली कंपनी मुख्‍यालय (विद्युत सेवा भवन) बिजली कंपनी के चेयरमैन का पदभार ग्रहण किया। बिजली कंपनी मुख्‍यालय में चार्ज लेने के बाद वरिष्‍ठ अफसरों के साथ परिचयात्‍मक बैठक की।

इसमें उन्‍होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्‍त करने के साथ ही बातचीत भी की। कंपनी मुख्‍यालय में अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान नए चेयरमैन डॉ. रोहित यादव ने सीधे और सरल तरीके से अपना विजन और काम का तरीका अफसरों को बता दिया।

हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे डॉ. रोहित यादव प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में लंबे समय तक रहे हैं। इस वजह से ऊर्जा सहित अन्‍य सेक्‍टरों में केंद्र सरकार की सोच क्‍या है, इसकी अच्‍छे जानकारी है।

अफसरों के चर्चा के दौरान इसकी भी झलक देखने को मिली। डॉ. रोहित यादव ने कहा कि छत्‍तीसगढ़ में ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है।अभी आगे बहुत काम करना है, क्‍योंकि आने वाले समय में छत्‍तीगसढ़ ही नहीं पूरे देश में ऊर्जा की मांग बढ़ेगी।

इसे ध्‍यान में रखते हुए बड़े स्‍तर पर विस्‍तार की कार्ययोजना पर काम चल रहा है, फिर चाहे वह थर्मल पॉवर प्‍लांट हो या फिर हाइडल प्‍लांट या फिर रिन्‍यूबल एनर्जी। बिजली का उत्‍पाद बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है।

Advertisement

डॉ. रोहित यादव ने कहा कि केंद्र सरकार भी राज्‍यों के कामकाज को देख रही है। केंद्र सरकार भी बहुत ज्‍यादा उत्‍सुक है कि हम राज्‍यों में नई तकनीकों को लेकर आएं और बिजली का उत्‍पादन बढ़ाएं। केंद्र सरकार भी इसके लिए राज्‍यों को मदद करने के लिए तैयार है।

ऊर्जा उत्‍पादन बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार वित्‍तीय सहायता के साथ कंसल्‍टेंसी उपल्‍ब्‍ध कराने को भी तैयार है। छत्‍तीसगढ़ में कामकाज को लेकर डॉ. रोहित यादव ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे सामने चुनौतियां बहुत हैं।

पहले क्‍वांटिटी ऑफ पॉवर की बात होती थी, अब क्‍वालिटी ऑफ पॉवर की बात हो रही है। हमें अब इस पर ध्‍यान देना होगा। इसके लिए बड़े स्‍तर पर बदलाव (रिफार्म) करना है। इसमें स्‍मार्ट मीटर, पीएम सूर्यघर योजना जैसी अन्‍य योजनाओं पर काम चल भी रहा है।

Dr. Rohit Yadav: बिजली कंपनियों के नए चेयरमैन डॉ. रोहित यादव ने कहा कि ऊर्जा के संबंध में पिछले 5 सालों से सीख रहा हूं। यहां भी अधिकारियों के पास कोई नया ऑइडिया हो या कुछ नया करना चाहते हैं तो मुझसे साझा कर सकते हैं।

डॉ. रोहित यादव ने टीम भावना के साथ काम करने पर जोर देते हुए कहा कि हम एक टीम के रुप में बहुत अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। डॉ. रोहित यादव ने अपनी बातचीत की शुरुआत छत्‍तीगसढ़ के पॉवर सेक्‍टर की सराहना से की।

उन्‍होंने बताया कि पूरे देश में छत्‍तीगसढ़ की पहचना पॉवर सरप्‍लस स्‍टेट के रुप में है। इसी वजह से केंद्र सरकार में पॉवर सेक्‍टर में छत्तीसगढ़ की किसी भी बात का वजन होता है।

चेयरमैन के पदभार ग्रहण के बाद हुए इस परिचयात्‍मक कार्यक्रम में एमडी एसके कटियार, राजेश कुमार शुक्ला, भीमसिंह कंवर सहित कार्यपालक निदेशक व मुख्य अभियंता और सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। स्वागत समारोह का संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) उमेश कुमार मिश्र ने किया।

Dr. Rohit Yadav: आईएएस डॉ. रोहित यादव को जीवन परिचय

मूल रुप से उत्‍तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले डॉ. रोहित यादव को जन्‍म 7 जुलाई 1976 को हुआ था। उन्‍होंने एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है। यूपीएससी के जरिये वे आईएएस बने। डॉ. रोहित यादव 2002 बैच के आईएएस हैं। डॉ. रोहित यादव की पत्‍नी रितु सेन 2003 बैच की आईएएस अफसर हैं।

अविभाजित दंतेवाड़ा जिला पंचायत के सीईओ के रुप में उन्‍होंने अपनी शासकीय सेवा की शुरुआत की। डॉ. रोहित यादव अविभाजित सरगुजा, राजनांदगांव और रायपुर जिला के कलेक्‍टर रहे।

मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह के सचिवालय में संयुक्‍त सचिव रहे। वे लंबे समय तक नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव रहे। 2017 में वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए। 2019 में भारत सरकार ने उन्‍हें इस्‍स्‍पता मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव की जिम्‍मेदारी दी। 2020 में वे पीएमओ चले गए।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
19.11.2024 - 09:42:56
Privacy-Data & cookie usage: