Power company रायपुर। पॉवर कंपनी के आमंत्रण पर आज 8 जनवरी को महासंघ के पदाधिकारियों के साथ अध्यक्ष डॉक्टर रोहित यादव के साथ महत्वपूर्ण कर्मचारी मांगो पर द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हुई।
Power company बैठक में महासंघ प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न मांगो पर प्रस्तुत तथ्यों से अध्यक्ष डॉक्टर रोहित यादव ने सहमति प्रगट करते हुए संविदा नियमितिकरण, पुरानी पेंशन बहाली, तकनीकी भत्ता दिए जाने पर सहमति जताई।
वहीं सभी कैडर के कर्मचारियों की शीघ्रातिशीघ्र पदोन्नति, चतुर्थ उच्चवेतनमान,केंद्रीयकृत वरिष्ठता सूची का पुनरीक्षण, टी ए टी डी की नियुक्ति में प्रशिक्षण की शर्त को हटाने, विभागीय JE, AO, AdO के विज्ञापन शीघ्र जारी करने, कर्मचारी पदों के रीस्ट्रक्चरिंग के सम्बन्ध में सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए।
Power company बैठक में महासंघ की ओर से राधेश्याम जायसवाल, बी एस राजपूत, नवरतन बरेठ, हरीश चौहान, नेहरू कश्यप, तेज प्रताप सिन्हा, शिवेंद्र दुबे, हरिचरण साहू और अरुण देवांगन उपस्थित रहे।
वहीं प्रबंधन की ओर से तीनों ही कंपनी के आला अधिकारी ट्रांसमिशन के दीक्षित, विनोद अग्रवाल, ट्रांसमिशन के सतीश गजपाल, वित्त विभाग से वाय बी जैन, जनरेशन से हेमंत सिंह औद्योगिक संबंध अधिकारी गोपाल खंडेलवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।