अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ होगा एफआईआर मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश

schedule
2022-11-20 | 14:48h
update
2022-11-20 | 14:48h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ होगा एफआईआर मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश 1 min read

रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्ट.काॅम)

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को अपने निवास कार्यालय में विभिन्न विभागों की समीक्षा की। इसमें नगर तथा ग्राम निवेश विभाग को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कॉलोनी के लेआउट और मार्ग संरचना के अनुमोदन का काम समय सीमा में पूर्ण करें। अवैध कॉलोनाइजर पर सख़्त कार्यवाही करें। आवश्यकता होने पर एफआईआर दर्ज की जाए।

अवैध निर्माण के नियमितीकरण में तेजी लाने मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री बघेल ने नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के अधिकारियों को अवैध निर्माण के नियमितीकरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इसका जनता के बीच व्यापक प्रचार प्रसार करें। मुख्यमंत्री ने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश देते हुए कहा कि जनता को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए यह कानून लाया गया है।

इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले यह सुनिश्चित किया जाए। अवैध निर्माण के नियमितीकरण के लिए वार्ड स्तर, ग्राम स्तर पर कैंप लगाए जाएं। मुख्यमंत्री ने बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, नगर एवं ग्राम निवेश विभाग, आवास एवं पर्यावरण, एनआरडीए के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।

Advertisement

रायपुर एयरपोर्ट में दूसरे रनवे के लिए राज्य सरकार आरक्षित करेगी भूमि

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि रायपुर एयरपोर्ट में फ्लाइट की संख्या बढ़ाने के लिए दूसरे रनवे के लिए राज्य सरकार भूमि आरक्षित करेगी। इसके लिए केंद्र से अनुमति हेतु प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रायपुर एयरपोर्ट के पास ऐरोसिटी विकास हेतु प्रक्रिया प्रारंभ करें।मुख्यमंत्री ने नया रायपुर में सेवा ग्राम निर्माण का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मरम्मत के लिए जारी किए 147 करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री ने नगरीय निकायों को सड़क मरम्मत के लिए 147 करोड़ रुपये जारी करते हुए कहा कि कलेक्टरों को सड़क मरम्मत के लिए एजेंसी चयन के अधिकार होंगे। उन्होंने शहरों की ख़राब सड़कों की मरम्मत तत्काल करने के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कलेक्टर और निगम आयुक्त स्वयं सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें।

छत्तीसगढ़ के हर जिले में शुरू होंगे मॉडल उचित मूल्य दुकान, यह होगा फायदाAMP

बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, नगरीय प्रशासन विभाग एवं विकास विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेसी, डॉ. एस. भारतीदासन और अंकित आनंद, मुख्यमंत्री की उपसचिव सौम्या चौरसिया सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
11.11.2024 - 12:29:35
Privacy-Data & cookie usage: