बिजली कंपनी में‍ फिर से लागू होगी समूह बीमा योजना, एलआईसी को मिला टेंडर

schedule
2023-01-17 | 15:19h
update
2023-01-24 | 11:26h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
बिजली कंपनी में‍ फिर से लागू होगी समूह बीमा योजना, एलआईसी को मिला टेंडर

रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्‍ट.कॉम)

प्रदेश की सरकारी बिजली कंपनी में अधिकारियों- कर्मचारियों के लिए समूह बीमा योजना फिर से लागू की जाएगी। कंपनी प्रबंधन ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। बीमा योजना लागू करने के लिए कंपनी प्रबंधन की तरफ से टेंडर जारी किया गया था। इसमें भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का दर सबसे कम आया है।

Advertisement

विद्युत अभियंता कल्‍याण संघ के प्रदेश अध्‍यक्ष इंजीनियर एनआर छीपा ने बताया कि समूह बीमा योजना कंपनी में पहले से लागू थी, लेकिन करीब डेढ़ वर्ष पहले कंपनी प्रबंधन ने अचानक इसे बंद कर दिया। अभियंता कल्‍याण संघ समूह बीमा योजना को फिर से लागू कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहा था।

अभियंता कल्याण संघ  के उपाध्यक्षसह व मीडिया प्रभारी इंजीनियर मुकेश कुमार साहू ने बताया कि सरकारी बिजली वितरण कंपनी ने अपने कार्यरत नियमित अधिकारियों कर्मचारियों के लिए अंशदाई समूह टर्म बीमा योजना के लागू करने के संबंध में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक आज दिनांक 17 जनवरी 2023 को समय 12:00 सभागार द्वितीय तल सेवा भवन में रखी गई थी।

जानिए छत्‍तीसगढ़ की इन खूबसूरत वादियों के बारे में…कहां हैं और कैसे पहुंचें  AMP

समूह बीमा योजना के लिए प्रीमियम की दरें

इस बैठक में प्रबंधन द्वारा बताया गया की अंशदाई समूह टर्म बीमा योजना के लिए विभिन्न कंपनियों से निविदा आमंत्रित किए गए थे जिनमें न्यूनतम राशि वाली बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम की दर निम्नानुसार दिया गया-  प्रथम / द्वितीय/ कनिष्ठ अभियंता के लिए जोखिम राशि 50,00000 का प्रीमियम रुपये- 2542/- तृतीय श्रेणी के कर्मचारी के लिए जोखिम राशि 20,00000 का प्रीमियम रुपये- 1695/ एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए जोखिम राशि 10,00000 का प्रीमियम ₹850 रुपये रखा गया है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
31.03.2025 - 19:42:39
Privacy-Data & cookie usage: