IAS: रायपुर। छत्तीसगढ़ के अफसरों को आईएएस आवार्ड करने के लिए आज नई दिल्ली में विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव अमिताभ जैन समेत 3 अधिकारी मौजूद थे। डीपीसी ने बैठक में 14 नामों की पदोन्नति को हरी झंडी दे दी है। इसमें 2008 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर भी शामिल हैं। कोयला घोटाला में जेल में बंद सौम्या चौरसिया भी इसी बैच की अधिकारी है।
डीपीसी की बैठक में जिन तीन अधिकारियों को पदोन्नति नहीं देने का फैसला किया गया है। उसमें सौम्या चौरसिया का भी नाम शामिल है। कोयला घोटाला में करीब पौने दो साल से जेल में बंद निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया को पदोन्नति नहीं मिली है। इसी तरह आरती वासनिक को भी पदोन्नति नहीं मिली है। वासनिक का नाम सीबीआई की एफआईआर में है।
IAS: टामन सिंह सोनवानी के कार्यकाल में सीजी पीएससी की भर्ती में हुई कथित गड़बड़ी के दौरान वासनिक पीएससी की परीक्षा नियंत्रक थीं। तीसरे अधिकारी जिन्हें पदोन्नति नहीं मिल पाई हैं उनका नाम तीर्थराज अग्रवाल है। अग्रवाल का नाम 2014 में रायगढ़ में हुए भूमि अधिग्रहण घोटाला में आया था। करीब 500 करोड़ रुपये की इस गड़बड़ी में हाल ही में सरकार ने अग्रवाल को क्लीन चीट दे दी है।
आईएएस पदोन्नत होने वालों की सूची में पहला नाम संतोष देवांगन और दूसरा नाम हीना नेताम का है। देवांगन 2000 और नेताम 2002 बैच के अधिकारी हैं। इनका बैच पहले ही प्रमोट हो चुका है, लेकिन तब इन दोनों के खिलाफ जांच चल रही थी। इस वजह से उनकी पदोन्नति नहीं हो पाई। अब इन्हें पदोन्नत कर दिया गया है।
आईएएस बनने वाले राज्य सेवा के अफसरों में संतोष देवांगन और हीना नेताम के साथ अश्वीन देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, अजय अग्रवाल, रीता श्रीवास्तव, लोकेश चंद्राकर, प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तनुजा सलाम, वीरेंद्र बहादुर पंचभाई और सौमिल चौबे शामिल हैं।