IAS Transfer: IAS ट्रांसफर: 3 जिलों के कलेक्‍टर सहित 20 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला

schedule
2024-08-01 | 18:14h
update
2024-08-02 | 04:26h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
IAS Transfer: IAS ट्रांसफर: 3 जिलों के कलेक्‍टर सहित 20 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला 1 min read

IAS Transfer: रायपुर। सामान्‍य प्रशासन विभाग से जारी आईएएस ट्रांसफर लिस्‍ट के अनुसार महासमुंद, कोरिया और बीजापुर के कलेक्‍टर बदल दिए गए हैं। महासमुंद और बीजापुर के कलेक्‍टर को राजधानी बुला लिया गया है, जबकि कोरिया के मौजूदा कलेक्‍टर को महासमुंद की जिम्‍मेदारी दी गई है।

ऋतु सैन के लिए दिल्‍ली में बनाया गया विशेष पद IAS Transfer

ऋतु सैन, भा.प्र.से. (2003) को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति उपरांत राज्य संवर्ग लौटने पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी-सह-निवेश आयुक्त, छ.ग. औद्योगिक विकास निगम (CSIDC) (मुख्यालय दिल्ली) के पद पर पदस्थ करता है। ऋतु सैन, भा.प्र.से. द्वारा विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी-सह-निवेश आयुक्त, छ.ग. औद्योगिक विकास निगम (मुख्यालय दिल्ली) का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी-सह-निवेश आयुक्त, छ.ग. औद्योगिक विकास निगम (मुख्यालय दिल्ली) के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिसमय वेतनमान के संवर्गीयपद के समकक्ष घोषित करता है। सु ऋतु सैन, भा.प्र.से. मुख्य सचिव को रिपोर्ट करेंगी।

IAS Transfer: रायपुर और बिलासपुर में नए संभाग आयुक्‍त

नीलम नामदेव एक्का, भा.प्र.से. (2005), सचिव, जनशिकायत निवारण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, विमानन, सचिव, गृह एवं जेल विभाग को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त, बिलासपुर संभाग, बिलासपुर के पद पर पदस्थ करता है।

महादेव कावरे, भा.प्र.से. (2008), संचालक, कोष एवं लेखा तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, पेंशन को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त, रायपुर संभाग, रायपुर के पद पर पदस्थ करता है।

जानिये- कौन-कौन बना कलेक्‍टर 

विनय कुमार लंगेह, भा.प्र.से. (2016), कलेक्टर, जिला-कोरिया को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-महासमुंद के पद पर पदस्थ करता है।

चंदन संजय त्रिपाठी, भा.प्र.से. (2016), संचालक, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-कोरिया के पद पर पदस्थ करता है।

संबित मिश्रा, भा.प्र.से. (2018), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, कोरबा को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-बीजापुर के पद पर पदस्थ करता है।

IAS Transfer: पाठक को मिला उच्‍च शिक्षा आयुक्‍त की जिम्‍मेदारी

अन्बलगन पी., भा.प्र.से. (2004), सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, जनशिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

Advertisement

जनक प्रसाद पाठक, भा.प्र.से. (2007), आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा तथा अतिरिक्त प्रभार पंजीयक, फर्म एवं संस्थाएं को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त, उच्च शिक्षा के पद पर पदस्थ करते हुए मिशन संचालक, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

 जनक प्रसाद पाठक, भा.प्र.से. द्वारा आयुक्त, उच्च शिक्षा का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् आयुक्त, उच्च शिक्षा के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है।

शारदा वर्मा, भा.प्र.से. (2008), सचिव, वित्त विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, बजट, आयुक्त, उच्च शिक्षा, मिशन संचालक, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, वित्त विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

बिना विभाग के रहेंगे अनुराग पाण्‍डेय IAS Transfer: 

किरण कौशल, भा.प्र.से. (2009), विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार), वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा के पद पर पदस्थ करता है। किरण कौशल, भा.प्र.से. द्वारा आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है।

अनुराग पाण्डेय, भा.प्र.से. (2009), कलेक्टर, जिला-बीजापुर को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष सचिव, मंत्रालय के पद पर पदस्थ करता है।

चंदन कुमार, भा.प्र.से. (2011), विशेष सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष सचिव, वित्त विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग एवं विशेष सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

संजीव कुमार झा, भा.प्र.से. (2011), संचालक, समग्र शिक्षा को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक, विमानन का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

  रजत बंसल, भा.प्र.से. (2012), आयुक्त, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं आयुक्त, मनरेगा को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त, मनरेगा के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

 रजत बंसल, भा.प्र.से. द्वारा आयुक्त, मनरेगा का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् आयुक्त, मनरेगा के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है।

पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, भा.प्र.से. (2012), सचिव, लोक सेवा आयोग तथा अतिरिक्त प्रभार महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, लोक सेवा आयोग एवं महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

पुष्पा साहू, भा.प्र.से. (2012), संचालक, स्थानीय निधि संपरीक्षा तथा अति. प्रभार सचिव, छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मंडल, संयुक्त सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को केवल संयुक्त सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करता है।

रितेश कुमार अग्रवाल, भा.प्र.से. (2012), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स), रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार संयुक्त सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक, कोष एवं लेखा के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक, पेंशन एवं पंजीयक, फर्म एवं संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

प्रभात मलिक, भा.प्र.से. (2015), कलेक्टर, जिला-महासमुंद को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स), रायपुर के पद पर पदस्थ करते हुए संयुक्त सचिव, सुशासन एवं अभिसरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

 प्रभात मलिक, भा.प्र.से. द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स), रायपुर का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स), रायपुर के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है।

जयश्री जैन, भा.प्र.से. (2016), उप सचिव, लोक निर्माण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार उप सचिव, विमानन विभाग को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मिशन संचालक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (SRLM) के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

जयश्री जैन, भा.प्र.से. द्वारा मिशन संचालक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् मिशन संचालक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है।

वासु जैन, भा.प्र.से. (2021), अवर सचिव, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), नारायणपुर, जिला-नारायणपुर के पद पर पदस्थ करता है।

छत्‍तीसगढ़ पुलिस के अब तक के डीजीपी और उनका कार्यकालAMP

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
06.11.2024 - 01:49:18
Privacy-Data & cookie usage: