राज्य

CG DGP छत्‍तीसगढ़ के पूर्व DGP का निधन, 4 महीने पहले बेटे ने दी थी जान…

CG DGP रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के पूर्व डीजीपी श्रीमोहन शुक्‍ला का निधन हो गया है। 85 वर्षीय श्रीमोहन शुक्‍ला वर्तमान में भोपाल में रह रहे थे। 1965 बैच के आईएएस श्रीमोहन शुक्‍ला छत्‍तीसगढ़ के पहले डीजीपी थे। साथ ही वे छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पहले अध्‍यक्ष भी थे। श्रीमोहन के पुत्र ने बीते अक्‍टूबर में अपने नस काट कर खुदकुशी कर ली थी। छत्‍तीसगढ़ के पहले डीजीपी रहे श्रीमोहन शुक्‍ला 2001 में सेवानिवृत्‍त होने के बाद भोपाल चले गए और वहीं रह रहे थे।

CG DGP अक्‍टूबर में बेटे ने दे दी थी जान

श्रीमोहन शुक्‍ला के पुत्र तुषार शुक्‍ला ने पिछले साल अक्‍टूबर में अपनी नसे काट कर खुदकुशी कर ली थी। 54 वर्षीय तुषार ने डिप्रेशन के चले आत्‍महत्‍या की थी।

CG DGP छत्‍तीसगढ़ के अब तक के डीजीपी

छत्‍तीसगढ़ राज्‍य बने करीब 24 साल हो गए हैं। 1 नवंबर 2000 को राज्‍य का गठन हुआ तब श्रीमोहन शुक्‍ला को राज्‍य का पहला डीजीपी नियुक्‍त किया गया। शुक्‍ला का कार्यकाल 2001 तक रहा। इसके बाद आरएलएस यादव डीजीपी बनाए गए। छत्‍तीसगढ़ के मौजूदा डीजीपी अशोक जुनेजा राज्‍य के 11वें डीजीपी हैं। छत्‍तीसगढ़ के पुलिस के अब तक प्रमुख रहे अफसरों के संबंध में जानने के लिए यहां क्लिक करें

CG DGP नए डीजीपी की तलाश

छत्‍तीसगढ़ के मौजूदा डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल 5 फरवरी 2024 को समाप्‍त हो रहा है। उन्‍हें छह महीने का सेवा विस्‍तार मिल चुका है। कार्यकाल समाप्‍त होने में अब महज कुछ महीने बचे हैं, ऐसे में राज्‍य सरकार प्रदेश के लिए नए डीजीपी की तलाश में जुट गई है।

नए डीजीपी के लिए एक प्रस्‍ताव यूपीएससी को भेजा गया था, लेकिन यूपीएससी ने कुछ और जानकारी मांगते हुए फाइल लौटा दी थी। डीजीपी के लिए संभावित नामों में पवन देव, अरुण देव गौतम के साथ हाल ही में सेवा में बहाल किए गए जीपी सिंह के अलावा जेल विभाग के डीजी हिमांशु गुप्‍ता का नाम शामिल हैं।

Back to top button