IFS छत्‍तीसगढ़ में IFS गिरफ्तार: 23 अप्रैल तक रहेंगे जांच एजेंसी की रिमांड में

schedule
2025-04-17 | 14:37h
update
2025-04-17 | 14:37h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
IFS छत्‍तीसगढ़ में IFS गिरफ्तार: 23 अप्रैल तक रहेंगे जांच एजेंसी की रिमांड में

IFS रायपुर। तेंदूपत्‍ता बोनस घोटाला में निलंबित भारतीय वन सेवा (IFS) के अफसर अशोक कुमार पटेल को आर्थिक अपराध अन्‍वेष्‍ण ब्‍यूरो (EOW) ने गिरफ्तार कर लिया है। पटेल को सुकमा स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है।

ईओडब्‍ल्‍यू ने पटेल को विशेष कोर्ट में पेश किया और पूछताछ के लिए 30 अप्रैल तक की रिमांड मांगी की। कोर्ट ने 23 अप्रैल तक की रिमांड मंजूर की है।


तेंदूपत्‍ता बोनस वितरण में गड़बड़ी के मामले में हुई गिरफ्तारी


पटेल 2015 बैच के अफसर हैं। उन पर सुकमा में डीएफओ रहते तेंदूपत्‍ता बोनस वितरण में भ्रष्‍टाचार करने का आरोप है। भ्रष्‍टाचार में संलिप्‍तता की बात सामने आने के बाद राज्‍य सरकार ने पिछले महीने उन्‍हें निलंबित कर दिया था और मामला जांच के लिए ईओडब्‍ल्‍यू को सौंप दिया।

Advertisement


IFS 10 अप्रैल को ईओडब्‍ल्‍यू ने मारा था छापा


ईओडब्‍ल्‍यू ने 10 अप्रैल को सुकमा में करीब एक दर्जन स्‍थानों पर छापामार कार्यवाही की थी। ईओडब्‍ल्‍यू की टीम आईएफएस पटेल के साथ ही सीपीआई के पूर्व विधायक मनीष कुंजाम समेत इस मामले से जुड़े अन्‍य लोगों के यहां जांच कर चुकी है। अफसरों के अनुसार छापे के दौरान मिले साक्ष्‍यों के आधार पर पटेल को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है।


जानिए.. क्‍या है तेंदूपत्‍ता बोनस घोटाला


तेंदूपत्‍ता बोनस वितरण में गड़बड़ी से जुड़ा यह मामला 2021 और 2022 के तेंदूपत्‍ता तोड़ाई सीजन का है। आरोप है कि डीएफओ पटेल और उनके साथियों ने मिलकर तेंदूपत्‍ता बोनस का पैसा संग्रहकों को न दे कर खुद ही आपस में बांट लिया। अब तक इस मामले में सात करोड़ रुपए से अधिक की गड़बड़ी का मामला सामने आ चुका है। इस मामले में सरकार के पास शिकायत पहुंचने के बाद केस ईओडब्‍लयू को सौप दिया गया।


IFS छापे में मिला था साढ़े 26 लाख से ज्‍यादा नगद


ईओडब्‍ल्‍यू की टीम ने इस मामले में साक्ष्‍य एकत्र करने के लिए 10 अप्रैल को छापामार कार्यवाही की थी। इस दौरान मामले से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैंक खातों की जानकारी और निवेश से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए थे। इस दौरान पटेल के कार्यालय में कर्मचारी राजशेखर पुराणिक के घर से 26 लाख 63 हजार 700 रुपये नगद बरामद किया गया था।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
17.04.2025 - 15:39:11
Privacy-Data & cookie usage: