IFS रायपुर। तेंदूपत्ता बोनस घोटाला में निलंबित भारतीय वन सेवा (IFS) के अफसर अशोक कुमार पटेल को आर्थिक अपराध अन्वेष्ण ब्यूरो (EOW) ने गिरफ्तार कर लिया है। पटेल को सुकमा स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है।
ईओडब्ल्यू ने पटेल को विशेष कोर्ट में पेश किया और पूछताछ के लिए 30 अप्रैल तक की रिमांड मांगी की। कोर्ट ने 23 अप्रैल तक की रिमांड मंजूर की है।
पटेल 2015 बैच के अफसर हैं। उन पर सुकमा में डीएफओ रहते तेंदूपत्ता बोनस वितरण में भ्रष्टाचार करने का आरोप है। भ्रष्टाचार में संलिप्तता की बात सामने आने के बाद राज्य सरकार ने पिछले महीने उन्हें निलंबित कर दिया था और मामला जांच के लिए ईओडब्ल्यू को सौंप दिया।
ईओडब्ल्यू ने 10 अप्रैल को सुकमा में करीब एक दर्जन स्थानों पर छापामार कार्यवाही की थी। ईओडब्ल्यू की टीम आईएफएस पटेल के साथ ही सीपीआई के पूर्व विधायक मनीष कुंजाम समेत इस मामले से जुड़े अन्य लोगों के यहां जांच कर चुकी है। अफसरों के अनुसार छापे के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर पटेल को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है।
तेंदूपत्ता बोनस वितरण में गड़बड़ी से जुड़ा यह मामला 2021 और 2022 के तेंदूपत्ता तोड़ाई सीजन का है। आरोप है कि डीएफओ पटेल और उनके साथियों ने मिलकर तेंदूपत्ता बोनस का पैसा संग्रहकों को न दे कर खुद ही आपस में बांट लिया। अब तक इस मामले में सात करोड़ रुपए से अधिक की गड़बड़ी का मामला सामने आ चुका है। इस मामले में सरकार के पास शिकायत पहुंचने के बाद केस ईओडब्लयू को सौप दिया गया।
ईओडब्ल्यू की टीम ने इस मामले में साक्ष्य एकत्र करने के लिए 10 अप्रैल को छापामार कार्यवाही की थी। इस दौरान मामले से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैंक खातों की जानकारी और निवेश से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए थे। इस दौरान पटेल के कार्यालय में कर्मचारी राजशेखर पुराणिक के घर से 26 लाख 63 हजार 700 रुपये नगद बरामद किया गया था।