Kendriya Vidyalaya: रायपुर। 53वां राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय खेल समारोह 2024-25 के लिए केंद्रीय विद्यालय छत्तीसगढ़ की U 17 क्रिकेट टीम के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। टीम में 16 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
U 17 क्रिकेट टीम के सिलेक्शन की प्रक्रिया भिलाई के BMY केंद्रीय विद्यालय में हुई। इसमें छत्तीसगढ़ के अलग अलग 5 केंद्रीय विधायलयों की टीमें शामिल हुई। इसमें केंद्रीय विद्यालय बीएमवाई, केंद्रीय विद्यालय कोरबा, केंद्रीय विद्यालय रायपुर शिफ्ट-2, केंद्रीय विद्यालय झगराखण्ड और केंद्रीय विद्यालय जशपुरनगर की टीम शामिल थी।
चयन के लिए पांचों टीम को दो ग्रुप में बंटा गया। पहले में रायपुर, जशपुर और भिलाई की टीमों को रखा गया था। दूसरे ग्रुप में झगराखण्ड और कोरबा की टीम थी। इन टीमों के बीच को 4 लीग मैच खेले गए।
पहले ग्रुप में शामिल तीन टीमों के बीच तीन मैच खेले गए। पहला मैच रायपुर और जशपुर के बीच हुआ। दूसरा मैच BMY और जशपुर के बीच और तीसरा मैच रायपुर और BMY के बीच हुआ। उधर दूसरे ग्रुप की दो टीमों के बीच एक मैच हुआ।
रायपुर की टीम अपने दोनों मैच जीत कर सेमीफाइनल में पहुंची। वहीं, बीएमवाई भिलाई की टीम एक मैच हार कर सेमी फाइन में पहुंची, जबकि ग्रुप 2 की दोनों टीमों को सेमीफाइनल में खेलने का मौका मिला। ग्रुप मैचों की अजेय टीम रायपुर का मुकाबला सेमीफाइनल में कोरबा के साथ हुई। वहीं, बीएमवाई टीम झगराखण्ड के साथ भिड़ी। रायपुर ने कोरबा पर 9 विकेट से जीत दर्ज कर फाइन में अपना स्थान पक्का कर लिया। दूसरे पहले सेमीफाइनल में झगराखण्ड ने बीएमवाई की टीम को हरा दिया।
फाइनल भिड़ंत रायपुर और झगराखंड के बीच हुआ। इसमें पहले पहले बैटिंग करते हुए रायपुर की टीम ने 12 ओवर के इस मैच में 127 रन बनाया। इन रन का पीछा करने उतरी झगराखण्ड की टीम रायपुर के गेंदबाजों का ज्यादा देर तक सामना नहीं कर पाई और केवल 57 रन बनाकर पूरी टीम पैवेलियन लौट गई। तीसरे स्थान के लिए भिलाई और कोरबा के बीच मैच हुआ, जो भिलाई की टीम जीतने में सफल रही।
इन मैचों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर सिलेक्शन की प्रक्रिया हुई। इसमें कुल 16 खिलाड़ियों का चयन हुआ। प्रतियोगिता में अजेय रही रायपुर की टीम से सर्वाधिक 6 खिलाड़ियों को लिया गया। वहीं, भिलाई और झगराखण्ड के तीन-तीन, कोरबा के दो, जशपुर की टीम से एक और रायपुर केंद्रीय विद्यालय शिफ्ट-1 के एक खिलाड़ी को शामिल किया गया।
Kendriya Vidyalaya RAIPUR-1 S2
ANSH SAHARE
ARSHJAY KUMAR
AYUSH VISHWAKARMA
BHAVESH NAG
CHOWDHURY MD DANISH
SAVAN KUMAR
Kendriya Vidyalaya BHILAI BMY
AYUSH SAHU
MD. OWAISH KHAN
VEER PRATAP SINGH
Kendriya Vidyalaya JHAGRAKHAND
ANKIT VISHWAKARMA
KAVYA KU. MOURYA
KISHAN KOL
Kendriya Vidyalaya KORBA 2
TIKKAM KUMAR KUMHAR
VIHAAN N V
Kendriya Vidyalaya JASHPUR
DURGA KU. SINGH
Kendriya Vidyalaya RAIPUR-1 S1
KHILESHWAR SAHU