Naxalite attack बस्‍तर में 8 जवान शहीद, आईईडी ब्‍लास्‍ट कर उड़ाया, 10 फीट का गड्डा, 25 फीट ऊपर उछली गाड़ी…

schedule
2025-01-06 | 15:47h
update
2025-01-06 | 15:47h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Naxalite attack बस्‍तर में 8 जवान शहीद, आईईडी ब्‍लास्‍ट कर उड़ाया, 10 फीट का गड्डा, 25 फीट ऊपर उछली गाड़ी…

Naxalite attack रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर में नक्‍सलियों ने आज बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दो दिन की सर्चिंग के बाद मुख्‍यालय लौट रहे जवानों को निशाना बनते हुए नक्‍सलियों ने आईईडी ब्‍लास्‍ट कर दिया। यह घटना बीजापुर के कुटरू-बेदरे रोड पर बेदरी के पास अंबेली नाला के पास हुई।

सर्चिंग के बाद डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान अलग- अलग वाहनों में सवार होकर लौट रहे थे। आगे- पीछे चल रही वाहनों को नक्‍सलियों ने आईईडी ब्‍लास्‍ट कर दिया। जवानों की एक गाड़ी धमाके की चपेट में आ गई। विस्‍फोट इतना भयंकर था कि सड़क पर 10 फीट का गड्डा हो गया। आईईडी की चपेट में आया वाहन 25 फीट ऊपर तक उझला गया।

Naxalite attack भारी मात्रा में विस्‍फोटक लगाए जाने की आशंका

आईईडी ब्‍लास्‍ट में भारी मात्रा में विस्‍फोटक लगाए जाने की आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है। विस्‍फोट के बाद सड़क पर करीब 10 फीट का गड्ढा हो गया है। वहीं जवानों से भरी जो गाड़ी आईईडी की चपेट में आई उसका मलबा 25 फीट ऊंचे पेड़ पर लटका मिला है।

Advertisement

Naxalite attack काफिले की आठवीं गाड़ी को बनाया निशाना

काफिले में 9 गाड़ी शामिल थी, घात लगाए बैठे नक्‍सलियों ने पहले निकली सात गाड़‍ि‍यों को कुछ नहीं किया, लेकिन जैसे ही आठवीं गाड़ी आईईडी के ऊपर हाई नक्‍सलियों ने विस्‍फोट कर दिया। घटना के दौरान पीछे चल रही नौंवी गाड़ी के भी कांच टूटी है।

Naxalite attack पक्‍की सड़क पर लगा रखा था विस्‍फोटक

नक्‍सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों को निशाना बनाने के लिए पक्‍की सड़क पर बारुद लगा रखा था। धमका इतना जोरदार था कि वाहन के परखच्‍चे उड़ गए। वाहन और जवानों के शव 200 से 300 मीटर दूर उड़ गए थे। हालांकि घटना के तुरंत बाद नक्‍सली वहां से भाग खड़े हुए, क्‍योंकि आईईडी की चपेट में आए वाहन के आगे- पीछे दूसरे वाहनो में बड़ी संख्‍या में जवान सवार थे।

Naxalite attack डेढ़ साल से हावी थी फोर्स

बस्‍तर में बीते करीब डेढ़ साल से सुरक्षा बल के जवान नक्‍सलियों पर लगातार भारी पड़ रहे थे। इस दौरान इक्‍का- दुक्‍का घटनाओं को छोड़ दें तो नक्‍सली एक भी बड़ी वारदात नहीं कर पाए थे। अप्रैल 2023 में नक्‍सलियों ने दंतेवाड़ा में इसी तरह आईईडी ब्‍लास्‍ट किया था, जिसमें 10 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से नक्‍सली कोई बड़ी घटना नहीं कर पाए थे, उल्‍टे नक्‍सली ही लगातार मारे जा रहे थे।

Naxalite attack अब तक हुए बड़े नक्‍सली हमले

20 जून 2009 दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ के

11 जवान शहीद।6 अप्रैल 2010 दंतेवाड़ा में 76 जवान शहीद।

17 मई 2010 दंतेवाड़ा में 12 जवान व 36 आम नागरिकों की मौत।

29 जून 2010 नारायणपुर में सीआरपीएफ के 27 जवान शहीद।

19 अगस्त 2011 बीजापुर में 11 जवान शहीद।

13 मई 2012- एनएमडीसी के प्लांट में ब्लास्ट सीआईएसएफ के 6 जवान शहीद।

11 मार्च 2014 सीआरपीएफ के 15 और राज्‍य पुलिस के 5 जवान शहीद।

11 मार्च 2017 केंद्रीय बल सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद हुए।

24 अप्रैल 2017 सुकमा में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद।

13 मार्च 2018 सुकमा में ब्लास्ट, 8 जवान शहीद।

22 मार्च 2020 17 जवान शहीद।3 अप्रैल 2021 बीजापुर में 23 जवान शहीद।

26 अप्रैल 2023 दंतेवाड़ा जिला में 10 जवान शहीद।

नक्सलियों पर हावी रही फोर्स

13 मार्च 2024 छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 42 नक्सली मारे गए।

2 अप्रैल 2024- बीजापुर के करचोली में 13 नक्‍सली ढेर।

5 अप्रैल 2024 दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को किया ढेर।

15 अप्रैल 2024 कांकेर में सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया।

29 अप्रैल 2024 नारायणपुर में 10 नक्‍सली ढेर।

10 मई 2024 बीजापुर में मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए।

23 मई 2024 अबूझमाड़ के रेकावाया में 8 नक्सली ढेर।

8 जून 2024 अबूझमाड़ में छह नक्सली फोर्स की गोली का हुए शिकार।

17 जुलाई 2024 छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 12 नक्सली मारे गए।

18 जुलाई 2024 दंतेवाड़ा में एक महिला नक्सली मारी गई।

20 जुलाई 2024 सुकमा के जगरगुंडा में 7 नक्सली मारे गए।

29 अगस्त 2024 नारायणपुर-कांकेर बॉर्डर पर मुठभेड़ में 3 महिला नक्सलियों ढेर।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
06.01.2025 - 15:50:19
Privacy-Data & cookie usage: