रेल यात्रियों को मिल रही हाईटेक सुविधा, जनिए क्‍या है TIB, AGDB व CGDB

schedule
2022-12-12 | 15:45h
update
2022-12-17 | 04:21h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
रेल यात्रियों को मिल रही हाईटेक सुविधा, जनिए क्‍या है TIB, AGDB व CGDB 1 min read

रायपुर। chaturpost.com चतुरपोस्‍ट.कॉम

रेलवे स्‍टेशनों पर लगातार यात्री सुविधाओं का विस्‍तार किया जा रहे हैं।  वाई-फ़ाई, सीसीटीवी, TIB, AGDB व CGDB भी शामिल है।

देश के कई रेलवे स्‍टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। प्रदेश अंतर्गत आने वाले दक्षिण पूर्व मध्‍य रेलवे ने भी बीते कुछ वर्षों में अपने यहां के स्‍टेशनों पर सुविधाओं का तेजी से विस्‍तार किया है।

मंडल के सभी मुख्य स्टेशनों पर अधिक से अधिक यात्री सुविधाएं दी गई हैं। आधुनिक सुविधाओं के जरिये यात्राओं को सुविधाजनक बनाने की कोशिश की गई है।

यात्रियों को मिल रही Wi-F की सुविधा

यह सुविधा यात्रियों को Internet की दुनिया से जोड़ती है जिससे कि सभी यात्री इसके द्वारा अपने आवश्यक कार्य जैसे  Banking, Reservation, E-mail and WhatsApp आदि का प्रयोग सुगमता से कर सकते हैं । यह सुविधा पहले 30 मिनट तक पूरी तरह नि:शुल्क है।

ऐसे जुड़े रेलवे स्‍टेशन के वाई-फाई से

इस नि:शुल्‍क सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले अपने smartphone पर Wi-Fi mode चालू करें। वाई फाई पर Railwire का चुनाव करें।

Advertisement

इसके बाद अपना मोबाइल नंबर करें और एसएमएस के जरिये वन-टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त करें

ओटीपी को दर्ज करें और हाई स्पीड वाई-फाई एक्सेस करना शुरू करें ।

CCTV – सी सीटीवी

रेलवे में होने वाले अपराध व असामाजिक गतविधियों को रोकने और उन पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं। रेलवे का सुरक्षा विभाग सीसीटीवी द्वारा स्टेशन की सभी संबंधित गतिविधियों को नियंत्रित करता है। एसईसीआर के 26 स्टेशनों पर 616 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है ।

यह है TIB सुविधा

TIB यानी ट्रेन इंडीकेशन बोर्ड स्टेशनों के विभिन्न गेटों के आसपास ही लगाया जाता है, क्योंकि इसके माध्‍यम से ट्रेन का आगमन, प्रस्थान समय व प्लेटफॉर्म नंबर की सूचना मिलती है। स्टेशन पर आने वाले यात्री को सबसे पहले ट्रेन इंडीकेशन बोर्ड ही दिखाई देता है। एसईसीआर के 35 स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध है।

यह है AGDB सुविधा

 ऐट ए ग्लान्स डिस्प्ले बोर्ड मुख्‍य रुप से प्लेटफार्म के विभिन्न गेटों व फूट ओवर ब्रिज  पर  लगाया जाता है। इसे यात्री वेटिंगहॉल मे भी लगाया जाता है। इससे यात्रीयों को प्लेटफार्म में प्रवेश करते ही उनकी यात्रा वाली ट्रेन में इंजन व कोच की स्थिति के बारे में जानकारी  मिल जाती है। इसको देखकर यात्री कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड की सहायता से अपने कोच तक चले जाते है ।

जानिए क्‍या है CGDB

 कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड से आने वाली ट्रेन के विभिन्न कोचों की स्थिति के बारे में जानकारी दी जाती है, जिससे यात्रीयों को उनके कोच की सही स्थिति मालूम रहे और  वे अपने कोच तक पहुंचने के लिए परेशान न होना पड़े।

ऑटोमेटिक अनाउंसमेंट प्रणाली

 यह सुविधा कंप्यूटर द्वारा नियंत्रित होती है । इस प्रणाली में श्रव्य माध्यम द्वारा यात्रीयों को न केवल ट्रेनों के बारे में जानकारी दी जाती है बल्कि उनकी सुरक्षा, सतर्कता, स्वास्थ्य एवं सुविधाओं की जानकारी भी दी जाती है ।

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं में नवाचार की योजना

रेलवे द्वारा यात्रियों को उपरोक्त सुविधा देने के बाद अब और अधिक सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है जिससे कि एक ही कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड द्वारा उन्हें अधिकतम जानकारी उपलब्ध हो सके  इसके लिए कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड बोर्ड में कोच की स्थिति के अलावा ट्रेन का नाम, ट्रेन का नंबर, प्लेटफार्म नंबर एवं ट्रेन में इंजन एवं कोच की सापेक्ष स्थिति के बारे में भी जानकारी दी जा सकेगी ।

राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा की तर्ज पर यहां चलेगा हाथ जोड़ों यात्राAMP

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
18.11.2024 - 00:52:06
Privacy-Data & cookie usage: