Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के धान खरीदी केंद्रों के कंप्यूटर ऑपरेटर अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर महीनेभर से नवा रायपुर में धरना दे रहे हैं। लगातार प्रदर्शन के बावजूद जब उनकी सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने अब आंदोलन उग्र करने का फैसला किया है।
संघ की तरफ से आज सीएम हाउस घेराव की घोषणा की गई थी। अपनी इस घोषणा पर अमल करते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के सैकड़ों सदस्य आज नवा रायपुर से रायपुर के सिविल लाइन स्थिति सीएम हाउस के करीब तक पहुंच गए।
ऑपरेटरों ने वहां पहुंचकर सरकार को अपनी ताकत का अहसास कराने का प्रयास किया। बताया कि हम ऐसे नहीं है कि सरकार हमारी मांगों की लगातार अनदेखी कर सकें। सीएम हाउस की तरफ बढ़ रहे कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के सदस्यों को डिप्टी सीएम विजय शर्मा के बंगले के सामने पुलिस ने रोक दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने संघ का ज्ञापन लिया, लेकिन ऑपरेटर संघ के लोग अब भी वहीं डटे हुए हैं।
संघ के सैकड़ों सदस्य वहीं पर धरने पर बैठ गए हैं। संघ के पदाधिकारियों का आरोप है कि हम नवा रायपुर में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे, लेकिन सरकार ने आचार संहिता का बहाना करके हमें वहां से हटाने पर विवश कर दिया है।
Raipur News: आंदोलन की लगातार अनदेखी से पहले से ही नाराज चल रहे संघ के सदस्य धरना स्थल से हटाए जाने पर भड़क गए हैं। उल्लेखनीय है कि संघ की तरफ से दो सूत्रीय मांगों को लेकर 18 सितंबर से नवा रायपुर में धरना दिया जा रहा है।
संघ के सदस्य नियमितीकरण के साथ ही संविदा वेतनमान में की गई 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी देने की मांग कर रहे हैं। संघ की तरफ से चरणबद्ध तरीके से सीएम हाउस और मंत्रियों के बंगले के घेराव की घोषणा की गई है। इस संबंध में संघ की तरफ से प्रशासन को लिखित सूचना दी गई है।
इसके तहत 21 को सीएम हाउस का घेराव करने की संघ की तरफ से घोषणा की गई थी। सीएम हाउस के साथ ही वित्त मंत्री और खाद्य मंत्री के बंगला घेरने के साथ ही हाईवे जाम और उसके बाद राजभवन का घेराव करने की भी संघ की तरफ से चेतवानी दी है।
Raipur News: संघ की तरफ से प्रशासन को सौंपे गए इसी ज्ञापन में कहा गया है कि 26 तारीख तक मांगें पर सरकार की तरफ से कोई सार्थक पहल नहीं की गई तो 26 अक्टूबर को ऑपरेटर संघ सामूहिक आत्मदाह करेगा। इससे पहले संघ की तरफ से जल सत्याग्रह सहित अन्य आंदोलन किए जा चुके हैं। आंदोलन में बड़ी संख्या में महिला सदस्य भी शामिल हैं।
सरकारी छुट्टियों की घोषणा, देखिए..2025 में कब-कब रहेगा सरकारी अवकाशAMP