गणतंत्र दिवस 2023: बेरोजगारी भत्‍ता देने सहित मुख्‍यमंत्री ने की कई बड़ी घोषणा

schedule
2023-01-26 | 07:03h
update
2023-01-26 | 07:03h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
गणतंत्र दिवस 2023: बेरोजगारी भत्‍ता देने सहित मुख्‍यमंत्री ने की कई बड़ी घोषणा 1 min read

रायपुर। Chaturpost.com (चतुरपोस्‍ट.कॉम)

गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्‍ता देने सहित कई बड़ी घोषणा की। चुनावी वर्ष में जगदलपुर के लालबाग मैदान गुरुवार को ध्‍वजारोहण करने के बाद मुख्‍यमंत्री ने कई बड़ी घोषणाएं की।

1. मुख्यमंत्री आदिवासी पर्व सम्मान निधि – आगामी वित्तीय वर्ष से सरकार बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के उत्तम आयोजन के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10 हजार रूपये प्रतिवर्ष प्रदान करेगी।

2. बेरोजगारी भत्ता – अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

3. महिला उद्यमिता प्रोत्साहन के लिए नई योजना – महिला समूहों, महिला उद्यमियों, महिला व्यवसायियों और महिला स्टार्ट अप को व्यापार उद्योग स्थापित करने के लिए नई योजना आरंभ की जाएगी।

जानिए क्‍या है कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, कब, क्‍यों और कैसे चलेगीAMPगणतंत्र दिवस 2023:

गणतंत्र दिवस 2023: नवाचार आयोग गठित करने की घोषणा

4. छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग – छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत को सहेजने और संजोने के बाद छत्तीसगढ़ को प्रगति पथ पर अनवरत आगे बढ़ाने के लिए राज्य में छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग का गठन किया जाएगा।

Advertisement

5. एयरोसिटी का विकास – रायपुर एयरपोर्ट में यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने, एयरपोर्ट क्षेत्र के वाणिज्यिक विकास और रोजगार सृजन के लिये स्वामी विवेकानंद विमानतल के पास एयरोसिटी विकसित की जाएगी।

ग्रामीण उद्योग नीति बनाने की घोषणा

6. ग्रामीण उद्योग नीति – छत्तीसगढ़ में कुटीर उद्योग आधारित ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, रोजगार और लोगों की आय बढ़ाने के लिये ग्रामीण उद्योग नीति बनाई जाएगी।

7. औद्योगिक इकाईयों को संपत्ति कर से मुक्ति – उद्योग विभाग द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित इकाईयों को संपत्ति कर के भार से मुक्त किया जाएगा।

गणतंत्र दिवस 2023: खारुन रिवर फ्रंट विकसित करने की घोषणा

8. खारून रिवर फ्रंट – रायपुर और दुर्ग जिले की जीवनदायिनी और जन आस्था का केंद्र खारून नदी व्यापार और मनोरंजन का भी एक महत्वपूर्ण केंद्र है। खारून नदी पर उत्कृष्ट रिवर फंट विकसित किया जाएगा।

9. ऑनलाईन विद्युत शिकायत निराकरण प्रणाली – बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अत्याधुनिक ऑनलाईन शिकायत एवं निराकरण प्रणाली विकसित की जाएगी।

10. मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना – छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में लगातार तीन साल पंजीकृत निर्माणी श्रमिकों को स्वयं का मकान बनाने के लिए 50 हजार रूपये अनुदान देने की योजना लाई जाएगी।

मानस मंडली महोत्सव का आयोजन घोषणा

11. राष्ट्रीय रामायण / मानस महोत्सव – छत्तीसगढ़ की जनता की अगाध आस्था भांचा राम और माता कौशल्या में है।  प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय रामायण / मानस मंडली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

12. माँ कौशल्या महोत्सव चंदखुरी – प्रतिवर्ष चंदखुरी में कौशल्या महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

13. अप्रैल-2023 से सभी जिलों में पीडीएस के राशनकार्डधारियों को फोर्टिफाइड चावल का वितरण प्रारंभ किया जाएगा।

14. अंत्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित और निशक्तजन राशनकार्डधारियों को जनवरी-2023 से दिसंबर-2023 तक मासिक पात्रता का चावल निःशुल्क प्रदान दिया जा रहा है।

पाठ्य पुस्तक निगम में 130 करोड़ का घोटाला, आरोप पर भाजपा- कांग्रेस आमने- सामनेAMP

<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-4690255245021783" crossorigin="anonymous"></script> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-format="fluid" data-ad-layout-key="-6t+ed+2i-1n-4w" data-ad-client="ca-pub-4690255245021783" data-ad-slot="3938377834"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script> 
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
15.11.2024 - 03:02:42
Privacy-Data & cookie usage: