SECR ठेका दिलाने चीफ इंजीनियर ने ली 32 लाख की रिश्‍वत, सीई का रिश्‍तेदार गिरफ्तार

schedule
2025-04-26 | 06:13h
update
2025-04-26 | 06:13h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
SECR ठेका दिलाने चीफ इंजीनियर ने ली 32 लाख की रिश्‍वत, सीई का रिश्‍तेदार गिरफ्तार

SECR रायपुर। रिश्‍वतखोरी के मामले में एक चीफ इंजीनियर समेत चार अन्‍य लोग पकड़े गए हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में ठेकेदार, उसका एक कर्मचरी और चीफ इंजीनियर का रिश्‍तेदार शामिल है।

मामला बिलासपुर स्थित रेलवे के दक्षिण पूर्व मध्‍य रेलवे जोन मुख्‍यालय का है। रिश्‍वत लेते पकड़े गए चीफ इंजीनियर का नाम विशाल आनंद है। विशाल आनंद भारतीय रेल सेवा के 2000 बैच के अधिकारी हैं। आरोप है कि उन्‍होंने एक ठेकेदार को काम दिलाने के नाम पर 32 लाख रुपए रिश्‍वत ली है। इस मामले में सीबीआई ने उनके भाई कुनाल आनंद, ठेकेदार सुशील झांझरिया (अग्रवाल) और झांझरिया निर्माण लिमिटेड के स्‍टाफ मनोज पाठक को पकड़ा है।

Advertisement

प्रतिद्वंद्वी फर्म ने की शिकायत

सूत्रों के अनुसार भ्रष्‍टाचार के इस मामले की सीबीआई से शिकायत प्रतिद्वंद्वी फर्म ने की थी। आरोप है कि सीई आनंद ने रिश्‍वत लेकर झाझंरिया को काम देते थे। इसके लिए टेंडर भी लीक करने का भी खेल होता था। इस बात की शिकायत दूसरे ठेकेदार ने सीबीआई से की थी। इसके आधार पर सीबीआई ने गोपनीय सत्‍यापन किया और फिर रेड की कार्यवाह की।

SECR  रांची में ली गई रिश्‍वत

सीबीआई की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि सीई आनंद का पैतृक निवास रांची में है। लेनदेन वहीं किया जा रहा था। इसी वजह से इस मामले में सीई के भाई को भी पकड़ा गया हे। जिस फर्म से सीई ने रिश्‍वत ली है वह छोटे और बड़े पुलों, रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी), रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी), क्षमता वृद्धि कार्य, ट्रैक लाइनिंग कार्य आदि के निर्माण सहित अन्‍य कामों का ठेका लेती है।

सीबीआई ने मारा छापा

जांच के दौरान सीबीआई ने बिलासपुर स्थित झांझरिया निर्माण के कार्यालय में भी छापा मारा है। वहां से कई अहम दस्‍तावेज आदि जब्‍त किए गए हैं। सीबीआई के अफसरों के अनुसार सीई के ठिकानों पर भी जांच की गई है। जांच के दौरान नगद के साथ कई  दस्‍तावेज आदि जब्‍त किए गए हैं।

SECR  रिश्‍वत देने पाठक गया था रांची

इस मामले में सौदेबाजी 21 मार्च से शुरू हुई। ठेका कंपनी के एमडी के बेटे ने सीई से जाकर सौदे की रकम तय की। इस दौरान यह भी तय हुआ कि रिश्‍वत के 32 लाख रुपए बिलासपुर की बजाय रांची में पहुंचाया जाएगा। इसके बाद सीई ने रांची में अपने परिवार के एक सदस्‍य को बताया कि एक व्‍यक्ति रिश्‍वत की रकम देने रांची आ रहा है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
26.04.2025 - 06:21:05
Privacy-Data & cookie usage: