अनुपूरक बजट: खुलेंगे 15 नए कॉलेज, छह आईटीआई और पांच पॉलिटेक्निक काॅलेेज

schedule
2022-12-02 | 16:26h
update
2022-12-02 | 16:35h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
अनुपूरक बजट: खुलेंगे 15 नए कॉलेज, छह आईटीआई और पांच पॉलिटेक्निक काॅलेेज

रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्ट.कॉम)

विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन द्वारा राज्य के प्रतिभागियों को लोक सेवा आयोग और व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षा शुल्क माफ करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए अनुपूरक में आयोग के लिए 2.50 करोड़ रुपये और व्यावसायिक परीक्षा मंडल को व्यय की प्रतिपूर्ति के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

आदिवासी क्षेत्रों में खुलेंगे आठ नए कॉलेज

इस अनुपूरक में राज्य में स्थापित किए जाने वाले 15 नए सरकारी कला, वाणिज्य व विज्ञान कॉलेजाें के लिए भी आवश्यक प्रावधान किए गए हैं, इनमें से सात कॉलेज- लोहांडीगुड़ा, नांदघाट, दाढ़ी, देवरबीजा, सक्ती, बाजार अतरिया, जालबांधा सामान्य क्षेत्र में और आठ काॅलेज घोटिया, रघुनाथ नगर, रनहत, धनोरा, कुटरू, छोटेडोंगर, धौरपुर और पोड़ी बचरा आदिवासी क्षेत्रों में खोले जाएंगे।

अनुपूरक बजट: इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी पर सब्सिडी देने अनुपूरक में पांच करोड़AMP

चिरमिरी, बगीचा और मरवाही में खुलेंगे पॉलिटेक्निक कॉलेज

इसी प्रकार राज्य में खुलने वाले पांच नए सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों की स्थापना के लिए भी प्रावधान किए गए हैं। इनमें से तीन आदिवासी क्षेत्रों चिरमिरी, बगीचा और मरवाही व दो थानखमरिया और पथरिया में खोले जाएंगे। इसी तरह छह नए आईटीआई, सामरी, धनोरा, बिहारपुर, शिवनंदनपुर (बिश्रामपुर) व छोटेडोंगर आदिवासी क्षेत्रों में और एक तोरला, विकासखंड-अभनपुर के लिए प्रावधान किया गया है। अनुपूरक में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई केम्पस में 100 सीटर कन्या छात्रावास के लिए प्रावधान किया गया है।

Advertisement

अनुपूरक बजट: जानिए 4337 करोड़ में दाऊजी ने किसे कितना दियाAMP

अनुपूरक में बालोद जिले के डौंडी में शहीद गैंद सिंह जी की आदम कद प्रतिमा,  शहीद वीरनारायण सिंह स्मारक और संग्रहालय भवन निर्माण के लिए एक करोड़ 85 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार जिला मुख्यालय मुंगेली के लालपुर में गुरूघासी दास जयंती स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए अनुपूरक में आवश्यक प्रावधान किया गया है।

बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजना के अंतर्गत 3.30 करोड़

महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर सखी के संचालन और भवन के निर्माण के लिए 12.60 करोड़ रुपये, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजना के अंतर्गत 3.30 करोड़ रुपये, सबला योजना के लिए 20 करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए 8.40 करोड़ रुपये, वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी स्मृति पुरस्कार के लिए तीन लाख रुपये, महिला हेल्प लाईन 181 के संचालन के लिए 60 लाख रुपये और सरगुजा में नारी निकेतन भवन निर्माण के लिए प्रावधान किया गया है।

अनुपूरक बजट: चुनावी वर्ष में राज्य में होगी बंपर भर्तियां, जाने कहां कितने पद हुए स्वीकृतAMP

राज्य युवा महोत्वस के लिए तीन करोड़

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अनुपूरक में राज्य युवा महोत्सव वर्ष 2022-23 के आयोजन के लिए तीन करोड़ रुपये, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के लिए दो करोड़ रुपये, सांस्कृतिक समारोह के आयोजन के लिए 5.50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार उद्योगों के अधोसंरचनात्मक विकास और उन्नयन के लिए 10 करोड़ रुपये, नए औद्योगिक केंद्रों की स्थापना के लिए 15 करोड़ रुपये, छुईखदान में सामान्य सुविधा केंद्र की स्थापना के लिए एक करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
31.03.2025 - 23:25:29
Privacy-Data & cookie usage: