जीपीएफ वालों के लिए बड़े काम है यह नंबर, 9425527697 फोनबुक में कर लें सुरक्षित

schedule
2022-10-17 | 17:03h
update
2022-10-17 | 17:03h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
जीपीएफ वालों के लिए बड़े काम है यह नंबर, 9425527697 फोनबुक में कर लें सुरक्षित

रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्‍ट.कॉम)

जीपीएफ (GENERAL PROVIDENT FUND) में शामिल सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए 9425527697 यह नंबर बड़े काम का है। जीपीएफ से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) कार्यालय में हेल्प डेस्क (help desk) स्थापित किया गया है। राज्य के दूरस्थ अंचलों के अधिकारी-कर्मचारी जीपीएफ से संबंधित समस्याओं से जूझते रहते हैं।

विभिन्न कर्मचारी संगठनों के माध्यम से यह शिकायत समय-समय पर मुख्यमंत्री एवं सचिव स्तर पर मिलती रहती है। इससे निजात दिलाने के लिए महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। अधिकारी-कर्मचारी मोबाईल नंबर 9425527697 एवं दूरभाष नंबर 0771-2281499 पर फोन कर हेल्प डेस्क से मदद ले सकते हैं।

Advertisement

जीपीएफ पासबुक का होगा ऑनलाइन संधारण

राज्य सरकार के कोष, लेखा एवं पेंशन संचालनालय द्वारा प्रदेश के 29 कोषालयों के अंतर्गत 4296 आहरण-संवितरण अधिकारियों को दो माह में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के जीपीएफ पासबुक (passbook) को अपडेट कर संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों से जीपीएफ /जीआईएस/ एफबीएफ की एंट्री तथा पार्ट फाइनल या अग्रिम आदि की निकासी की प्रविष्टियों को प्रमाणित (Verification) कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

संचालक, कोष, लेखा एवं पेंशन नीलकंठ टीकाम ने विभाग के सभी संभागीय संयुक्त संचालकों को इस संबंध में अपने-अपने संभाग के आहरण-संवितरण अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

कोष, लेखा एवं पेंशन विभाग द्वारा ऑनलाइन जीपीएफ संधारण के लिए एनआईसी के माध्यम से सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है। इससे राज्य में 1 नवंबर 2004 के पहले नियुक्त और वर्तमान में कार्यरत 59 हजार 228 अधिकारियों-कर्मचारियों के पेंशन निर्धारण, जीपीएफ अग्रिम, पार्ट फाइनल आदि के निराकरण में फायदा होगा।

उल्लेखनीय है कि वित्त विभाग की सचिव अलरमेल मंगई डी. ने हाल ही में राज्‍य के महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) तथा संचालनालय, कोष, लेखा एवं पेशन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जीपीएफ ऋणात्मक शेष तथा पेंशन प्रकरण के निराकरण में देरी के संबंध में विस्तार से चर्चा की थी।

विभाग द्वारा इसकी समीक्षा के बाद अधिकारियों-कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान करने के लिए “आभार पोर्टल (aabhaar portal) में उपलब्ध सुविधा का विस्तार करते हुए जीपीएफ पासबुक के ऑनलाइन संधारण का निर्णय लिया गया है।

पौने चार वर्ष में बदल गया छत्‍तीसगढ़ का नक्‍शा, जानिए क्‍या हुआ है बदलावAMP

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
13.03.2025 - 10:27:07
Privacy-Data & cookie usage: