रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्ट.कॉम)
उत्तर प्रदेश और बिहार की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है। रेलवे ने छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए चलने वाली प्रमुख ट्रेन सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है।
सारनाथ एक्सप्रेस इस वर्ष दिसंबर से अगले वर्ष फरवरी तक कुछ तारीखों में रद्द रहेगी। रेलवे ने यह फैसला दिसंबर से फरवरी के बीच पड़ने वाले कोहरे को देखते हुए लिया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों से रेलवे लगातार ऐसा कर रहा है। इस संबंध में रेलवे की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि सर्दियों में कोहरे के लिए अग्रिम योजना उत्तर पूर्व रेलवे जोन से चलने वाली छपरा-दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस प्रभावित रहेगी।
रायपुर रेल मंडल के PRO शिव प्रसाद के अनुसार उत्तर पूर्व रेलवे ने कोहरे की आशंका को देखते हुए छपरा-दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को दिनांक एक दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 के बीच कुछ तिथियो में रद्द करने का फैसला किया है।
15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को दिसम्बर माह में दिनांक 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 एवं 31 दिसम्बर, 2022 को, जनवरी माह में 02, 04, 07, 09, 11, 14, 15, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 जनवरी, 2023 को एवं फरवरी माह में 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 फरवरी, 2023 को रद्द रहेगी ।
15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को दिसम्बर माह में दिनांक 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 दिसम्बर, 2022 को, जनवरी माह में 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 एवं 31 जनवरी, 2023 को एवं फरवरी माह में 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26 एवं 28 फरवरी, 2023 को रद्द रहेगी ।