Transfer IAS रजत कुमार बने GAD सचिव: बदले गए आधा दर्जन जिलों के संयुक्‍त व डिप्‍टी कलेक्‍टर  

schedule
2025-04-15 | 10:01h
update
2025-04-15 | 10:01h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Transfer IAS रजत कुमार बने GAD सचिव: बदले गए आधा दर्जन जिलों के संयुक्‍त व डिप्‍टी कलेक्‍टर  

Transfer रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के सामान्‍य प्रशासन विभाग (GAD) सचिव बदल गए हैं। राज्‍य सरकार ने अब तक जीएडी सचिव की जिम्‍मेदारी संभाल रहे अफसर को इससे मुक्‍त कर दिया है। वहीं, रजत कुमार को इसका अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है।

सामान्‍य प्रशासन विभाग से जारी आदेश के अनुसार रजत कुमार को जीएडी सचिव का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है। रजत कुमार के पास पहले से वाणिज्‍य एवं उद्योग विभाग के साथ सार्वजनिक उपक्रम विभाग के साथ रेल परियोजनाओं का अतिरिक्‍त प्रभार संभाल रहे हैं।

Advertisement

वहीं, मुकेश कुमार बंसल को जीएडी सचिव के प्रभार से मुक्‍त किया गया है। बंसल अब मुख्‍यमंत्री के सचिव के साथ वित्‍त विभाग और आबकारी विभाग के सचिव बने रहेंगे।

Transfer  इन जिलों के बदले गए डिप्‍टी और संयुक्‍त कलेक्‍टर

राज्‍य सरकार की तरफ से दो आईएएस अफसरों के प्रभार में आंशिक बदलाव के साथ ही आधा दर्जन राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का ट्रांसफर आर्डर भी जारी किया है।

राज्‍य सेवा के अफसरों के तबादला आदेश के अनुसार विनायक कुमार शर्मा को मनेंद्रगढ़- भरतपुर- चिरमिरी जिला का अपर कलेक्‍टर बनाया गया है। शर्मा अभी नवा रायपुर स्थित संवाद के महाप्रबंधक हैं।

ममता यादव को बिलासपुर का संयुक्‍त कलेक्‍टर बनाया गया है। यादव अभी जांजगीर- चांपा जिला में संयुक्‍त कलेक्‍टर के पद पर पदस्‍थ हैं।

बस्‍तर संभाग आयुक्‍त कार्यालय में उपायुक्‍त मधुरी सोम ठाकुर को कोरबा का संयुक्‍त कलेक्‍टर बनाया गया है। इसी तरह सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिला में पदस्‍थ स्‍नग्‍धा तिवारी को जांजगीर- चांपा जिला का संयुक्‍त कलेक्‍टर बनाया गया है।

अशोक कुमार मार्बल को डिप्‍टी कलेक्‍टर सारंगढ़- बिलाईगढ़ पदस्‍थ किया गया है। मार्बल अभी कांकेर जिला के डिप्‍टी कलेक्‍टर हैं। वहीं, गीता रायस्‍त को बस्‍तर संभाग आयुक्‍त कार्यालय में उपायुक्‍त पदस्‍थ किया गया है। रायस्‍त अभी कबीरधाम जिला में डिप्‍टी कलेक्‍टर के पद पर पदस्‍थ हैं।  

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
15.04.2025 - 10:04:54
Privacy-Data & cookie usage: