Transfer इस मंडल में हुआ बड़े स्‍तर पर ट्रांसफर, दो दर्जन से ज्‍यादा इंजीनियर व अफसर प्रभावित

schedule
2025-01-18 | 17:10h
update
2025-01-18 | 17:10h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Transfer इस मंडल में हुआ बड़े स्‍तर पर ट्रांसफर, दो दर्जन से ज्‍यादा इंजीनियर व अफसर प्रभावित

Transfer रायपुर। छत्‍तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल में बड़े स्‍तर पर ट्रांसफर  हुआ है। इसमें मंडल में पदस्‍थ प्रदेशभर के इंजीनियर और अधिकारी प्रभावित हुए हैं। मंडल की तरफ से आज तीन आर्डर जारी किया गया है। इसमें में आठ उपायुक्‍तों का नाम है। दूसरी सूची में 21 इंजीनियर समेत अन्‍य अफसर शामिल हैं। तीसरा आर्डर अपर आयुक्‍त पुलक भट्टाचार्य को अतिरिक्‍त प्रभार दिए जाने के संबंध में है।

Transfer अपर आयुक्‍त को अतिरिक्‍त प्रभार

प्रशासनिक सुविधा की दृष्टिकोण से पुलक भट्टाचार्य, अपर आयुक्त (अतिरिक्त प्रभार), छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल, मुख्यालय, पर्यावास भवन, नवा रायपुर अटल नगर को आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रूप से प्रशासकीय अधिकारी के समस्त कर्तव्यों तथा समय-समय पर आयुक्त द्वारा निर्देशित किये गये कार्यों का निर्वहन किये जाने हेतु पदस्थ किया जाता है।

Transferनामपदनामवर्तमान पदस्थापनानवीन पदस्थापना
पी.के. सोनवानीमुख्य लेखा अधिकारी मुख्यालयमुख्य संपदा अधिकारी मुख्यालयमुख्य लेखा अधिकारी मुख्यालय
पी.सी. अग्रवालउपायुक्तवृत्त-दुर्गक्वालिटी कंट्रोल सेल, मुख्यालय, नवा रायपुर अटल नगर एवं वृत्त रायपुर
जी.पी. प्रजापतिउपायुक्तवृत्त-अंबिकापुरवृत्त जगदलपुर
सुनिल कुमार सिंहउपायुक्तमुख्यालय, नवा रायपुर अटल नगरमुख्य संपदा अधिकारी मुख्यालय
बी.बी. सिंहउपायुक्तमुख्यालय, नवा रायपुर अटल नगरमुख्यालय नवा रायपुर एवं वृत्त-नवा रायपुर अटल नगर
Transfer एस.के. शर्माउपायुक्तवृत्त बिलासपुरवृत्त बिलासपुर के साथ-साथ सप्ताह में 03 कार्य दिवस रायगढ़ कैम्प
व्ही. के. गहरवारकार्यपालन अभियंतासंभाग कं.-3 रायपुर एवं उपायुक्त (प्रभारी) वृत्त-रायपुरउपायुक्त (प्रभारी) वृत्त दुर्ग
ए.के. मिंजकार्यपालन अभियंतासंभाग अम्बिकापुरसंभाग अम्बिकापुर/कोरिया एवं उपायुक्त (प्रभारी) वृत्त अम्बिकापुर
आर. के. गोड़बोलेकार्यपालन अभियंतासंभाग-कवर्धासंभाग-दुर्ग
Transfer श्रीराम ठाकुरकार्यपालन अभियंतासंभाग-दुर्गसंभाग-कवर्धा
आर.के. दंदेलियाकार्यपालन अभियंतासंभाग-कोरबासंभाग-सक्ती
संदीप साहूकार्यपालन अभियंतामुख्यालय, रायपुरराज. परि. संभाग नवा रायपुर
पंकज मिश्राकार्यपालन अभियंतासंभाग-महासमुंदसंभाग-दंतेवाड़ा
नरेन्द्र चन्द्राकरकार्यपालन अभियंतासंपदा अधिकारी, प्रक्षेत्र नवा रायपुरकार्यपालन अभियंता, संभाग महासमुंद
पुरुषोत्तम साहूकार्यपालन अभियंतासंभाग-02, रायपुरसंपदा अधिकारी, प्रक्षेत्र नवा रायपुर
शिवम सोनीकार्यपालन अभियंतासंभाग-राजनांदगांवसंभाग-कोण्डागांव
डी.एस.उर्वसाकार्यपालन अभियंतासंभाग-कोण्डागांवसंभाग-राजनांदगांव
Transfer  एम.के.सोमकार्यपालन अभियंतासंभाग-बिलासपुरकार्यपालन अभियंता संभाग-जगदलपुर
जी.के. नंदेकार्यपालन अभियंताप्रक्षेत्र कं.-02 रायपुरसंपदा शाखा, मुख्यालय नया रायपुर
एल.पी. बंजारेसंपदा अधिकारीप्रक्षेत्र-कोरबाप्रक्षेत्र-बिलासपुर
चित्रसेन साहूसंपदा अधिकारीसंपदा शाखा, मुख्यालयप्रक्षेत्र कं.-02 रायपुर
योगेश पटेलकार्यपालन अभियंतासंभाग सक्तीसंभाग-कोरबा
प्रफुल्ल चौरेसहायक अभियंताकार्यपालन अभियंता (प्रभारी) कोरियाकार्यपालन अभियंता (प्रभारी) संभाग कं. 03 रायपुर
नितेश कश्यपसहायक अभियंतासंभाग-02 रायपुरकार्यपालन अभियंता (प्र.) संभाग-02 रायपुर
सागर गरेवालसहायक अभियंतासंभाग-बिलासपुरकार्यपालन अभियंता प्रभारी संभाग-बिलासपुर
चन्द्रप्रकाश जगतउप अभियंताउप संभाग जांजगीर चांपासंभाग-सक्ती
गजेन्द्र साहूउप अभियंताराज. परि. संभाग नवा रायपुर अटल नगरसंभाग रायगढ़
दिलीप साहूवरिष्ठ सहायकमुख्यालय नवा रायपुरकार्यालय, अपर आयुक्त, नवा रायपुर
स्वदेश कुलमित्रसहायक ग्रेड-3संभाग धमतरीसंभाग बिलासपुर
Advertisement

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
18.01.2025 - 17:15:33
Privacy-Data & cookie usage: