Transfer रायपुर। छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनी के 18 इंजीनियरों का ट्रांसफर आर्डर जारी हुआ है। आदेश 16 और 17 जनवरी को जारी हुआ है। इसमें तीनों कंपनियों के इंजीनियर प्रभावित हुए हैं।
ममता देवांगन, सहायक अभियंता (सिविल) का स्थानांतरण समान पद पर कार्या.- कार्यपालक अभियंता (सिविल), संभाग एक, सीएमडीसी, कटघोरा से कार्या.- कार्यपालन अभियंता (सिविल), संभाग एक, सिविल वृत्त, 2×660 मे.वा., परियोजना, कोरबा पश्चिम।
सुधीर कुमार टिकारिहा O/0 CE(S&P), CSPGCL, रायपुर से ओ/0 सीई(जनरल), एचटीपीएस, कोरबा पश्चिम।
रानू जंघेल ओ/ओ सीई (जनरल), एचटीपीएस, कोरबा पश्चिम से ओ/0 सीई(एसएंडपी), सीएसपीजीसीएल, रायपुर।
संगीता सोनी मुख्य अभियंता (उत्पा.), ह.ता. वि.गृ., कोरबा पश्चिम से मुख्य अभियंता (मा. संसा.) रायपुर।
फरहीन नाज मुख्य अभियंता (उत्पा.), ह.ता. वि.गृ., कोरबा पश्चिम से कार्यपालक निदेशक (संचा. / संधा.-उत्पा.) रायपुर।
सोनाली सान्याल सहायक अभियंता कार्या० कार्यपालन अभियंता (स्काडा-सेन्टर) रायपुर से कार्या० मुख्य अभियंता (परियोजना) रायपुर।
दीपिका कुरें सहायक अभियंता कार्या० अधीक्षण अभियंता (शहर) वृत्त, बिलासपुर से सहायक अभियंता (सतर्कता) कार्या० अधीक्षण अभियंता (शहर) वृत्त, बिलासपुर
वरदान खलखो सहायक अभियंता (सतर्कता) कार्या० अधीक्षण अभियंता (शहर) वृत्त, बिलासपुर से उपसंभाग महासमुंद, अधीनस्थ (संचा. / संघा.) संभाग, महासमुंद
हिमांशु बोरी उपसंभाग, अधीनस्थ (संचा./ संधा.) संभाग, राजनांदगांव से सहायक अभियंता पश्चिम जोन, अधीनस्थ (संचा./संघा.) संभाग, राजनांदगांव
रविन्द्र कुमार राय सहायक अभियंता कार्या० अधीक्षण अभियंता (वृत्त) राजनांदगांव से सहायक अभियंता कार्या० कार्यपालन अभियंता (संचा./ संधा.) संभाग, पंडरिया
Transfer उषा साहू सहायक अभियंता कार्या० कार्यपालन अभियंता (संचा. / संधा.) संभाग, राजनांदगांव से सहायक अभियंता कार्या० अधीक्षण अभियंता (वृत्त) राजनांदगांव
माधवी देवांगन सहायक अभियंता कार्या० अधीक्षण अभियंता (वृत्त) राजनांदगांव से सहायक अभियंता कार्या० कार्यपालन अभियंता (संचा/ संधा) संभाग, राजनांदगांव
बीरबल कुमार उईके कार्यपालन अभियंता कार्या० कार्यपालक निदेशक (राज.क्षे.) से कार्यपालन अभियंता (संघा./संघा.) राजनांदगांव संभाग, डोंगरगांव
Transfer पी०सी० साहू कार्यपालन अभियंता (संधा. / संधा.) संभाग, डोंगरगांव से कार्यपालन अभियंता कार्या० कार्यपालक निदेशक (राज.क्षे.) राजनांदगांव
सविनय प्रसाद द्विवेदी, कार्यपालन अभियंता (क्षेत्रीय भंडार) संभाग, छ.स्टे.पॉ.डि.कं.लि.. जगदलपुर को समान पद पर स्थानांतरित करते हुए, कार्यपालन अभियंता (क्षेत्रीय भंडार) संभाग, छ.स्टे.पॉ.डि.कं.लि., बिलासपुर में तत्काल प्रभाव से पदस्थ किया जाता है।
पीयुष गुप्ता, अधीक्षण अभियंता कार्या. मुख्य अभियंता (परियोजना), छ.स्टे. पॉ.डि. कं. लिमि., रायपुर को कार्या. प्रबंध निदेशक, छ.स्टे.पॉ.डि.कं.लिमि., रायपुर का अतिरिक्त प्रभार स्वयं के कार्यो के अतिरिक्त सौंपा जाता है।
Transfer श्वेता वर्मा, सहायक अभियंता कार्या० कार्यपालन अभियंता (परियोजना) संभाग, छ.स्टे. पॉ.डि.कं.लि. दुर्ग को समान पद पर स्थानांतरित करते हुए, सहायक अभियंता कार्या० कार्यपालन अभियंता (मीटर टेस्टिंग) संभाग, छ.स्टे.पॉ.डि.क.लि., भिलाई में तत्काल प्रभाव से पदस्थ किया जाता है
सीएसपीजीसीएल में कार्यरत सविता चक्रवर्ती, AE(जनरल) के पद पर नियमित किया गया था, को सफलतापूर्वक 02 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्ण करने के बाद 25 अगस्त 2012 से कंपनी की सेवा में AE(जनरल) के पद पर पुष्टि की जाती है।