आज से दौड़ेगी वंदे भारत, जानिए क्या है इस ट्रेन की विशेषता और किराया

schedule
2022-12-10 | 15:49h
update
2022-12-10 | 15:49h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
आज से दौड़ेगी वंदे भारत, जानिए क्या है इस ट्रेन की विशेषता और किराया

रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्ट.कॉम)

वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार से बिलासपुर और नागपुर के बीच दौड़ने लगेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing)के माध्यम से इस ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह साढ़े नौ बजे नागपुर (NGP) स्टेशन पर ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को बिलासपुर (BSP) की पहली यात्रा पर रवाना करेंगे।

वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया

वंदे भारत एक्सप्रेस का सफर राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस से भी महंगा पड़ेगा। इस ट्रेन में लगभग 100 किलो मीटर की यात्रा के लिए लगभग नौ सौ रुपये से ज्यादा का भुगतान करना पड़ेगा। ट्रेन नागपुर और बिलासपुर दोनों तरफ से किराया अलग-अलग है।

Advertisement

ट्रेन में टिकट की दो श्रेणी

इस सेमी हाई स्पीड (semi high speed)ट्रेन में दो श्रेणियों के टिकट मिलेंगे। पूरी तरह वातानुकुलित इस ट्रेन के एक्सक्यूटिव क्लास का किराया अपेक्षाकृत कम है। उदाहरण के लिए बिलासपुर से रायपुर का अपर श्रेणी का किराया 905 रुपये है। वहीं एक्सक्यूटिव क्लास का किराया 470 रुपये होगा।

वंदे भारत एक्सप्रेस की विशेषता

वंदे भारत एक्सप्रेस का रेक इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (Integral Coach Factory)में मेक इन इंडिया (Make in India)के तहत अपने देश में बना एक एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है। इस ट्रेन के कोच बेहद आरामदायक हैं जो हवाई जहाज जैसी यात्रा अनुभव देता है। यह उन्नत और सुरक्षा सुविधाओं से लैस है जिसमें स्वदेशी रूप से विकसित ‘कवच’ ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली शामिल है।

वंदे भारत में यात्रियों को मिलेगी यह सुविधा

इस ट्रेन के सभी कोच में स्वचालित दरवाजे हैं। जो स्टेशन पर अपने-आप खुलेंगे और बंद होंगे। इस ट्रेन में यात्रियों के मनोरंजन का पूरा ध्यान रखा गया है। सभी कोच में ऑन-बोर्ड हॉटस्पॉट (on-board hotspot)और वाईफाई की सुविधा मिलेगी। सभी शौचालय बायो- वैक्यूम (bio-vacuum)प्रकार के हैं।

155326 इस नंबर पर दिव्यांगों, बुजुर्गों और तृतीय लिंग लोगों को मिलेगी मददAMP

वंदे भारत में ऐसे है खाने-पीने की व्यवस्था

ट्रेन के सभी कोच में गर्म भोजन, गर्म और ठंडे पेय पदार्थ परोसने की सुविधा के साथ पैंट्री है। इसमें वाईफाई सामग्री ऑन डिमांड सुविधा भी है। हर कोच यात्री सूचना और इंफोटेनमेंट (Infotainment)प्रदान करने वाली 32 स्क्रीन से सुसज्जित है। विकलांग यात्रियों की सुविधा के लिए, ब्रेल अक्षरों में सीट नंबर के साथ सीट हैंडल, सभी कक्षाओं में बैठने वाली सीटें और एक्जीक्यूटिव कारों में 180 डिग्री घूमने वाली सीटें हैं। इस ट्रेन में कोच के बाहर चार प्लेटफॉर्म साइड कैमरे भी दिए गए हैं, जिनमें रियर व्यू कैमरे भी शामिल हैं।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
08.03.2025 - 07:35:28
Privacy-Data & cookie usage: