Weather रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम का मिजाज फिर एक बार बदल सकता है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इस दौरान ओले गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट 27 से 29 अप्रैल तक के लिए जारी किया है। इस दौरान विभाग की तरफ से राज्य के दर्जनभर जिलों के लिए यलो और आधा दर्जन से ज्यादा जिलों के आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इस बीच राजधानी समेत राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। तड़के हल्की से मध्यम बारिश भी हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिन में लोगों को तेज धूप से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन उसम बढ़ सकती है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ के तापमान में आज किसी भी तरह के बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है, लेकिन अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है।
वहीं, 27 से 29 अप्रैल के बीच कुछ स्थानों पर तेज गरज के साथ हवा चल सकती है। इस दौरान बिजली और ओले गिरने की भी संभावना है।
छत्तीसगढ़ के ज्यादातर स्थानों का अधिकत तापमान 40 डिग्री से ज्यादा है। शनिवार को राज्य में सबसे गर्म बिलासपुर रहा। वहां का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं रायपुर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेलिसयस रहा।
इसी तरह पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 41.6 रिकार्ड किया गया। अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 40.6 और जगदलपुर का 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तर दक्षिण द्रोणिका मध्य महाराष्ट्र से दक्षिणी भाग से मन्नार की खाड़ी तक 0.9 किमी ऊंचाई फैला हुआ है। साथ ही ऊपरी हवा का चक्ररीय चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बिहार और उससे लगे हिमालयीन पश्चिम बंगाल के उपर 1.5 किमी ऊंचाई तक फैला है। इसके प्रभाव से रविवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते है। कुछ क्षेत्रों में अंधड़ के साथ बिजली भी गिर सकती है।
राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, बलौदाबाजार, मुंगेली, जांजगीर-चांपा और कोरबा
कोरिया, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, गौरेला-पेंड्रा, मरवाही, बालोद, रायपुर, बेमेतरा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर,