CGPSC 2021 रायपुर। चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी और सीबीआई जांच की वजह से चर्चा में आई सीजी पीएससी 2021 की परीक्षा में चयनितों को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा आदेश जारी किया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में सभी विभाग प्रमुखों को पत्र जारी कर पीएससी 2021 के चयनित जो भी परिवीक्षा अवधि (Probation period) में हैं, उन्हें नियमित न करें यानी परिवीक्षा अवधि समाप्त नहीं करने का निर्देश दिया है।
माना जा रहा है कि सरकार ने यह फैसला मामले की चल रही सीबीआई जांच को देखते हुए लिया है, क्योंकि प्रोबेशन खत्म करके नियमित कर दिए जाने की स्थिति में किसी की भी सेवा समाप्त करना कठिन हो जाएगा। इसी वजह से सामान्य प्रशासन विभाग ने पीएससी 2021 के चयनितों की परिवीक्षा अवधि बढ़ाने का निर्देश दिया है।
CGPSC 2021 बता दें कि इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई इस मामले में पीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, सचिव और एक उद्योगपति के साथ कुछ चयनितों को गिरफ्तार कर चुकी है।
सामान्य प्रशासन विभाग (जीएसडी) की तरफ से विभाग प्रमुखों को जारी पत्र में कहा गया है कि पीएससी 2021 में विभिन्न विभागों की कुल 20 सेवाओं के 170 पदों पर चयन सूची जारी की गई थी। यह सूची 11 मई 2023 को जारी की गई थी। इस चयन सूची के आधार पर नियुतक्ति पत्र जारी किया गया था। पीएससी 2021 की सीबीआई जांच चल रही है इसे देखते हुए चयनित किसी भी अधिकारी की परिवीक्षा अवधि बिना जीएडी की अनुमति के समाप्त नहीं की जाएगी। यानी वे परिवीक्षा अवधि में ही रहेंगे।
सामान्य प्रशासन के इस आदेश के बाद चयन के बाद सेवाएं दे रहे अफसरों को परिवीक्षा अवधि समाप्त होने और नियमित होने के लिए मामले की सीबीआई की जांच खत्म होने का इंतजार करना पड़ेगा। जब तक जांच चलेगी तब तक वे नियमित नहीं हो पाएंगे।