सोशल मीडिया

chhath puja 2024: छठ घाटों की सफाई शुरू, व्‍यास तालाब पर जुटे भोजपुरी समाज के लोग

chhath puja 2024: रायपुर। दिपावली के साथ ही छठ पूजा की तैयारी शुरू हो चुकी है। छठ घाटों की साफ- सफाई का काम शुरू हो चुका है। राजधानी रायपुर के सबसे पुराने छठ घाटों में शामिल व्‍यास तालाब (बिरगांव) की आज से सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। इसमें भोजपुरी समाज के लोगों के साथ ही अन्‍य समाज के लोग भी शामिल हुए।

छठ प्रकृति पूजा के साथ स्‍वच्‍छता का प्रतिक है। इस व्रर्त में साफ- सफाई और स्वच्‍छता का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। इसी वजह से छठ पूजा के पहले से ही घाटों को साफ-सुधरना का शुरू हो जाता है।

chhath puja 2024: 5 नवंबर से शुरू होगा छठ पूजा इस बार वर्ष छठ पूजा की शुरुआत 5 नवंबर से होगी। 5 को खरना से छठ पूजा की शुरुआत होगी। 6 नवंबर को नहाय-खाय है। 7 नवंबर को व्रतधारी शाम को घाटों पर पहुंच कर अस्‍ताचल सूर्यदेवता को अर्घ्‍य देंगे। वहीं, 8 नवंबर को सुबह उगते सूर्य को अर्घ्‍य के साथ इस कठिन व्रत का समापन होगा।

chhath puja 2024: व्‍यास तलाब की सफाई में जुटी पूरी टीम छठ पूजा के लिए आज व्यास तालाब सफाई शुरू की गई। इस स्वच्छता अभियान में भोजपुरी समाज के सचिव रंजय सिंह, युवा प्रभारी कुंदन यादव युवा टीम के सदस्य राहुल साव, सुनील, गौतम शर्मा, सूरज साव, करण शर्मा, संजय मिश्रा, राधेश्याम यादव समेत कई अन्य लोग शामिल हुए।सफाई कार्य के दौरान सभी ने तालाब के चारों ओर से कचरा उठाया और इसे साफ-सुथरा बनाने में सहयोग किया।

इस प्रयास का उद्देश्य छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को एक साफ और स्वच्छ वातावरण प्रदान करना था, ताकि वे अपनी धार्मिक परंपराओं का पालन अच्छे तरीके से कर सकें। इस पहल से समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की भी कोशिश की गई।

यह भी पढ़‍िये– व्‍यास तालाब छठ घाट पर कार्यक्रम की व्‍यवस्‍था भोजपुरी समाज एवं छठ पूजा आयोजन समिति करती है। पिछले सप्‍ताह समिति की बैठक छठ घाट पर हुई थी। इसमें आयोजन की तैयारी को लेकर विस्‍तार से चर्चा की गई थी। इस बैठक के संबंध में विस्‍तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें

बदल गया रेलवे आरक्षण का नियम

रेलवे ने ट्रेन रिजर्वेशन के नियमों में बदलाव कर दिया है। रेलवे ने टिकट बुक कराने की समय सीमा कम कर दी है। इसके साथ ही कुछ और बदलाव किए गए हैं। रेलवे आरक्षण नियमों में किए गए बदलाव की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Back to top button