Abhanpur ब्लॉक स्तरीय किसान सम्मेलन और संगोष्ठी में किसानों का हुआ सम्‍मान, किसानों को उपहार में दिए गए..

schedule
2024-12-21 | 16:00h
update
2024-12-21 | 16:00h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Abhanpur ब्लॉक स्तरीय किसान सम्मेलन और संगोष्ठी में किसानों का हुआ सम्‍मान, किसानों को उपहार में दिए गए..

Abhanpur अभनपुर। छत्‍तीसगढ़ की विष्‍णुदेव साय सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे कृषक संगोष्ठी सम्मेलन, कृषि उपज मंडी समिति, विकासखंड अभनपुर, जिला-रायपुर मे विधायक अभनपुर इन्द्र कुमार साहू के मुख्य अतिथिय और खेमराज कोसले की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में हजारों की संख्या मे किसान उपस्थित रहे, उपस्थित कृषको का सम्मान साल, श्रीफल और पुष्पहार से विधायक के द्वारा किया गया। उद्यानिकि विभाग द्वारा कार्यकम मे उपस्थित कृषको को करौंदा और केला का पौधा वितरित किया गया।

विधायक द्वारा अपने उद्बोधन के पूर्व सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे विष्णु की पाती का वाचन किया गया। उद्बोधन मे उपस्थित कृषको को खरीफ अच्छी पैदावार के लिए बधाई दी। कहा कि आप सभी के आर्शीवाद से सरकार ने सेवा का एक वर्ष पूर्ण कर लिया है। आप सब की खुशहाली और समृद्धि हमारे सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Advertisement

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के मुताबिक हमने 3100 रूपये प्रति क्विंटल के दर से, प्रति एकड 21 क्विंटल धान खरीदी, किसानो को खरीदी केन्द्रो पर तत्काल रूपय 10 हजार का भूगतान किए जाने और 72 घंटे के भीतर धान मूल्य का पूर्ण भूगतान, खरीफ सीजन में किसान भाइयों के खातों में करीब 49000 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई है। छत्तीसगढ़ की सरकार हर वर्ग के विकास के साथ किसानों को उन्नत बनाना और उनकी आय को दुगना करने के लिए संकल्पित है।

आगे उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, महिला सशक्तिकरण, महतारी वंदन योजना और रामलला दर्शन योजना पर भी फोकस किया, उन्होंने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव के सुशासन का जिक्र करते हुए कहा कि सुशासन का एक साल से छत्तीसगढ़ हुआ है खुशहाल।

Abhanpur कार्यक्रम का आयोजन कृषि विभाग से नोडल अधिकारी एलपी तिवारी और सहकारिता विभाग से नोडल अधिकारी सत्येन्द्र देवांगन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बांच अभनपुर, नवापारा, खोरपा से प्रबंधक शशी यादव द्वारा किया गया।

अभनपुर विकासखंड से ग्रामीण सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा का विशेष सहयोग रहा, उनके साथ 27 समितियो के प्राधिकृत अधिकारी और समिति प्रबंधक भी कृषक सम्मेलन समारोह मे उपस्थित रहे।

Abhanpur सहकारी समितियो के प्राधिकृत अधिकारियो द्वारा गजमाला से विधायक का सम्मान किया गया। कार्यकम मे प्रमुख रूप से जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र पाण्डे, तहसीलदार रामप्रसाद बघेल, अनुविभागीय कृषि अधिकारी उत्तम कुमार गव्हाड़े, अन्य कृषि विकास अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, मत्स्य विभाग से विवेक हरदेव, पशुपालन विभाग से आर.के. सिह, उद्यानिकी विभाग से परमजीत गुरूदत्ता, कृषि उपज मण्डी समिति एवं अन्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
21.12.2024 - 16:28:10
Privacy-Data & cookie usage: