ACB Trap छत्तीसगढ़ में रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा गया पटवारी, लगातार दूसरे दिन एसीबी की कार्यवाही

schedule
2025-05-02 | 15:06h
update
2025-05-02 | 15:25h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
ACB Trap छत्तीसगढ़ में रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा गया पटवारी, लगातार दूसरे दिन एसीबी की कार्यवाही

ACB Trap रायपुर। छत्तीसगढ़ में जमीन से संबंधित कोई भी काम बिना रिश्वत दिए नहीं होता है। यह बात एंटी करप्शन ब्यूरो की लगातार कार्यवाहियों से साबित हो रहा है। एंटी करप्शन ब्यरो ने फिर एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

Advertisement

एक दिन पहले भी एसीबी ने एक पटवारी को पकड़ा था। ताजा मामला सक्ती जिला का है। वहां जमीन के रिकार्ड में पिता का नाम ठीक करने के लिए पटवारी ने 20 हजार रुपए की मांग की थी।

मामला एसीबी तक पहुंचा और एसीबी की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। एसीबी के अफसरों ने बताया कि सक्ती जिला के ग्राम कैथा तहसील हसौद निवासी रामशरण कश्यप ने पटवारी पवन सिंह के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।

एसीबी की जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडऩे के लिए जाल बिछाया गया। योजना के अनुसार प्रार्थी कश्यप को रिश्वत की तय रकम 20 हजार के साथ शुक्रवार को पटवारी पवन के पास भेजा गया। पवन सिंह ने जैसे ही प्रार्थी ने वह रकम ली, मौके की ताक में बैठी एसीबी की टीम ने उसे घेर लिया।

ACB Trap प्रार्थी कश्यप के अनुसार ग्राम कैथा में उसके पिता और रिश्तेदारों के नाम पर जमीन है जिसके बी 1 ऑनलाईन रिकार्ड में उसके पिता का नाम नहीं दिख रहा था।

इसके लिए उन्होंने एसडीएम कार्यालय में त्रुटि सुधार के लिए आवेदन दिया था, जिस पर एसडीएम कार्यालय ने तहसीलदार को रिकार्ड दुरूस्त करने के लिए आदेशित किया था।

तहसीलदार ने पटवारी पवन सिंह को रिकार्ड दुरुस्त करने आदेशित करने पर पटवारी से मिलने पर इस काम के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
02.05.2025 - 15:26:10
Privacy-Data & cookie usage: