सीएम के जिले में पिछड़ा मोर आवास मोर चिन्हारी, मंडरा रहा स्वीकृति निरस्त होने का खतरा

schedule
2022-11-28 | 03:09h
update
2022-11-28 | 03:09h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
सीएम के जिले में पिछड़ा मोर आवास मोर चिन्हारी, मंडरा रहा स्वीकृति निरस्त होने का खतरा 1 min read

रायपुर। chaturpost.com (चतुरपोस्ट.कॉम)

राज्य सरकार की मोर आवास मोर चिन्हारी योजना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिला दुर्ग में ही पिछड़ गया है। स्वीकृति के करीब ढाई वर्ष बाद भी दुर्ग के तीन निकायों में करीब 16 सौ मकानों का काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है। इधर, केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि दिसंबर तक जिन मकानों का काम शुरू नहीं होगा उनकी स्वीकृति निरस्त कर दी जाएगी।

दुर्ग के तीन निकायों के साथ प्रदेश अन्य तीन निकायों के भी मोर आवास मोर चिन्हारी योजना के आठ हजार से ज्यादा मकान खतरें में पड़ गए हैं। यदि 31 दिसंबर से पहले इन आवासों का काम शुरू नहीं हुआ तो केंद्र सरकार स्वीकृति निरस्त कर देगी। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने मार्च 2022 में ही इसको लेकर आगाह कर दिया था। इसे देखते हुए नगरीय प्रशासन विभाग ने संबंधित निकायों के आयुक्तों को स्वीकृत आवासों का काम तत्काल प्रारंभ करने का निर्देश दिया है।

Advertisement

नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव का पत्र देखने के लिए यहां क्लीक करें….

नगरीय प्रशासन विभाग के अफसरों के अनुसार इस योजना के तहत राज्य के आधा दर्जन निकायों में 32410 मकान स्वीकृत हैं। यह स्वीकृति मार्च 2020 के पहले दी गई थी, लेकिन इनमें से 8022 मकानों का काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है। सबसे ज्यादा बिलासपुर में 6075 आवासों का काम अब तक शुरू नहीं हुआ है। बिलासपुर के अतिरिक्त जिन निकायों में मकानों का काम शुरू नहीं हुआ है उनमें रिसाली, भिलाई, धमतरी, दुर्ग और जगदलपुर शामिल हैं।

नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी ने इन निकायों के आयुक्तों को पत्र लिखकर समय पर काम शुरू नहीं होने को लेकर नाराजगी जाहिर की है। साथ ही आयुक्तों को शीघ्र काम शुरू करने का निर्देश दिया है।

रिसाली में मोर मकान मोर चिन्हारी बेहाल

दुर्ग जिला के तीन निकायों में यह योजना पिछड़ी हुई है। इसमें सबसे ज्यादा खराब स्थिति रिसाली की है। वहां योजना के तहत 1537 मकान स्वीकृत हैं, दो वर्ष बाद भी एक भी मकान नहीं बन पाया है। जबकि अभी केवल 493 के निर्माण का काम चल रहा है। यानी वहां के करीब एक हजार से ज्यादा मकान खतरें में हैं। भिलाई नगर निगम के करीब 428 और दुर्ग के 138 मकानों पर भी खबरा मंडर रहा है। धमतरी जिला में भी एक भी मकान अब तक नहीं बन पाया है।

मोर मकान मोर चिन्हारी का यह है हाल

निकाय स्वीकृत पूर्ण प्रतिरत अप्रारंभ
बिलासपुर 9506 2068 1363 6075
रिसाली 1537 0 493 1044
भिलाई 3941 416 3097 428
धमतरी 688 0 438 250
दुर्ग 1640 276 1226 138
जगदलपुर 549 80 382 87

रॉड से पीटने का आरोप, बघेल ने ईडी को किया आगाह…बोले- पुलिस करेगी कार्रवाईAMP

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
02.11.2024 - 18:18:29
Privacy-Data & cookie usage: