Bijli बिजली कंपनी में विदाई समारोह: ईडी धर, बोन्डे और भगत समेत इन्‍हें दी गई विदाई

schedule
2025-03-28 | 15:51h
update
2025-03-28 | 15:53h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
Bijli बिजली कंपनी में विदाई समारोह: ईडी धर, बोन्डे और भगत समेत इन्‍हें दी गई विदाई

Bijli  रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज से तीन उच्च अधिकारी सहित 10 कर्मचारियों को कंपनी प्रबंधन ने भावभीनी विदाई दी । सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों में कार्यपालक निदेशक एस एंड पी (डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी) अंजन कुमार धर, कार्यपालक निदेशक (सिविल) उत्पादन जयेश बोन्डे और मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण) धरम साय भगत को सेवाभवन में पॉवर कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव तथा प्रबंध निदेशकगण द्वारा सम्मानित कर विदाई दी गई।

Bijli चेयरमैन डॉ. रोहित यादव ने कहा- अनुभवी कर्मियों की कमी महसूस होती है

इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव ने अधिकारियों की कार्यशैली की प्रशंसा की और उनके योगदान को पॉवर कंपनी के हित में बताया। उन्होंने कहा कि तीनों सेवानिवृत हो रहे अधिकारियों की विदाई से कंपनी में अनुभवी कर्मियों की कमी महसूस होती है।  अधिकारीगण सेवा में रहते हुए भी अपने ज्ञान व तकनीकी कौशल को बढ़ाते रहे हैं जिससे कंपनी को समय-समय पर लाभ मिलता रहा है।

Advertisement

कार्यक्रम में एमडी (जनरेशन) एसके कटियार, एमडी (टांसमिशन) आरके शुक्ला, एमडी (डिस्ट्रीब्यूशन) भीम सिंह कंवर ने भी सेवानिवृत्त अधिकारियों की सुखद भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

यह भी पढ़ें- बिजली उत्‍पादन कंपनी के एमडी को मिला सेवा विस्‍तार, आदेश जारीAMP

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक केएस मनोठिया, एमएस चौहान, संजय पटेल, आरए पाठक, ज्योति नंनौरे,  सीएल नेताम, संदीप वर्मा, गिरीश गुप्ता, वीके दीक्षित, मुख्य अभियंता एएम परियल, शारदा सोनवानी, केबी पात्रे, वाईबी जैन, सुभाष शर्मा, हेमंत सिंह, एसके गजपाल,  एम.जामुलकर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक उमेश कुमार मिश्र ने किया।

Bijli लोड डिस्‍पैच सेंटर में भी दी गई विदाई

लोड डिस्पैच सेंटर में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में बिलासपुर में पदस्थ अधीक्षण अभियंता चंद्र मोहन बाजपेयी, कार्यपालक निदेशक (वित्त) के निज सचिव उपेंद्र कुमार साहू, निज सचिव ईश्वर साहू, रायपुर के कनिष्ठ पर्यवेक्षक (परीक्षण) पवन कुमार देवांगन, धन्नालाल मंडावी एवं भिलाई के रामेश्वर प्रसाद चंद्राकर और जगदलपुर की सिविल परिचारक श्रेणी-एक समला वर्मा को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रकाशन अधिकारी गोविंद सिंह पटेल ने किया।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
28.03.2025 - 15:55:35
Privacy-Data & cookie usage: