नान घोटाला को लेकर भाजपा का बड़े खुलासा का दावा, कांग्रेस ने भी किया पलटवार

schedule
2023-01-20 | 09:40h
update
2023-01-20 | 10:12h
person
chaturpost.com
domain
chaturpost.com
नान घोटाला को लेकर भाजपा का बड़े खुलासा का दावा, कांग्रेस ने भी किया पलटवार 1 min read

रायपुर। Chaturpost.com (चतुरपोस्‍ट.कॉम)

प्रदेश के चर्चित नान घोटाला को लेकर फिर राजनीति गरमाने लगी है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए इस कथित घोटाले को लेकर भाजपा ने बड़ा खुलासा करने का दावा किया है। इस दावे के साथ भाजपा ने सीधे मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। वहीं, कांग्रेस ने भी तगड़ा पलटवार किया है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा छूट बोलकर नान घोटाला का दाग साफ करना चाह रही है, लेकिन ऐसा होगा नहीं।

नान घोटाला को लेकर भाजपा का बघेल पर सीधा हमला

भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने नान घाटाला में मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में मूणत ने बघेल पर षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया है। मूणत ने आरोप लगाया कि एक सोची समझी साजिश के तहत बघेल ने इस मामले में पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह और उनके परिवार के खिलाफ षड़यंत्र रचा है। मूणत के अनुसार इसके लिए बघेल ने सरकारी अमले का भी इस्‍तेमाल किया है और झूठे सबूतों के आधार पर पूर्व मुख्‍यमंत्री की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।  

Advertisement

नान घोटला में जिन अफसरों पर एफआईआर उन्‍हें कांग्रेस ने दिया बड़ा पद

मूणत ने अपने आरोपों के पक्ष में तर्क देते हुए कहा कि इस घोटाला में जिन दो वरिष्‍ठ अफसरों का नाम आते ही तत्‍कालीन भाजपा सरकार ने कार्यवाही की थी, कांग्रेस ने सत्‍ता आते ही उन्‍हें बड़ा पद दे दिया। मूण्‍त ने कहा कि बघेल ने इस मामले में राजनीतिक मर्यादाओं को तार-तार करते हुए भ्रष्ट अधिकारियों से सांठ-गांठ करके शासन के खिलाफ काम किया।

गोबर के इन उत्‍पादों और उनसे हो रही करोड़ों की आदमनी जानकर चौंक जाएंगेAMP
वाट्सएप चैट से साजिश का प्रमाण मिलने का दावा

प्रेसवार्ता में मूणत ने बताया कि नान घोटाला में जिन दो अफस्‍रों पर हमारी सरकार ने कार्यवाही की थी उन अफसरों के यहां जब आयकर विभाग की कार्यवाही हुई। आयकर विभाग की जांच में इन अफसरों के वाट्सएप चैट में ऐसे सबूत मिले जो साबित करते हैं कि बघेल इन भ्रष्‍ट अफसरों के संरक्षक बनकर काम कर रहे थे। मूणत ने कहा कि बघेल की इसी मेहरबानी की वजह से इन अधिकारियों ने उनके इशारे पर नान घोटाला में पूर्व मुख्‍यमंत्री और उनके परिवार के खिलाफ झूठे साक्ष्‍य बनाने की साजिश की।

पूर्व मंत्री मूणत ने लगाई आरोपों की झड़ी

  • – बघेल सरकार नान घोटाले के मुख्य आरोपी अफसरों (अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला) को बचाने के लिए पूरी मेहनत से जुटी हुई है।
  • – मुख्यमंत्री बघेल ने केवल सचिव स्‍तर के भ्रष्ट अफसरों बल्कि आईपीएस अफसरों के माध्यम से भी नान घोटाले के झूठे सबूत बनाकर डॉ . सिंह, उनके परिवार और भाजपा सरकार पर मढ़ने का काम किया।

झूठ बोलकर साफ नहीं होगा नान घोटाला का दाग: कांग्रेस

भाजपा के पूर्व मंत्री मूणत के आरोपों पर कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया। कांग्रेस के संचार विभाग के अध्‍यक्ष सुशील आनंद शुक्‍ला ने कहा कि नान घोटला डॉ. रमन सिंह की दामन पर लगा ऐसा दाग है जिसे मूणत और भाजपा के लोग झूठ बोलकर साफ नहीं कर पाएंगे। शुक्‍ला ने कहा कि नान घोटाला में डॉ. सिंह और उनके परिवार पर तब आरोप लगा था, जब वे सरकार में थे।

शुक्‍ला ने कहा कि रमन सरकार ने गरीबों के राशन में डाका डालकर 36000 करोड़ का यह घोटाला किया था। नान घोटाले की प्रमुख सबूत वह डायरी है जो भाजपा सरकार के समय जब्‍त हुई थी। इस डायरी में सीएम मैडम, सीएम सर,  ऐश्वर्या रेसीडेंसी वाली मैडम जैसी इंट्री दर्ज है।

  • शुक्‍ला ने पलटवार करते हुए पूछा है कि यदि नान में रमन सिंह एंड कंपनी निर्दोष थी तो तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक इस मामले की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी की जांच को रोकने हाईकोर्ट में पीआईएल लगाने क्यों गये थे?
  • कौशिक को किस बात का डर था जो एसआईटी की जांच पर स्टे लेकर आए थे? घोटाला की जांच रोकने के लिए जनहित याचिका भाजपाई क्यों लगाए ?
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
chaturpost.com
Privacy & Terms of Use:
chaturpost.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
10.11.2024 - 13:04:43
Privacy-Data & cookie usage: